Search

July 29, 2025 1:52 pm

दीनदयाल उपाध्याय ग्रामीण कौशल योजना का शिविर आयोजित।

इकबाल हुसैन

महेशपुर प्रखंड सभागार में बुधवार को झारखंड स्टेट लाइवलीहुड प्रमोशन सोसाइटी द्वारा संचालित दीनदयाल उपाध्याय ग्रामीण कौशल योजना (DDU-GKY) के अंतर्गत मोबिलाइजेशन-सह-रजिस्ट्रेशन कैंप का आयोजन किया गया।इस कैंप की अध्यक्षता प्रखंड विकास पदाधिकारी डॉ.सिद्धार्थ शंकर यादव ने किया ।कार्यक्रम में विधायक प्रतिनिधि अब्दुल ओदुद एवं पलाश जे०एस०एल०पी०एस० के प्रखंड कार्यक्रम प्रबंधक भी मुख्य रूप से उपस्थिति थे। बीपीएम उज्वल रविदास ने जानकारी देते हुए बताया की कैंप में क्षेत्र के लगभग 150 नवयुवक-नवयुवतियां, उनके अभिभावकगण तथा सखी मंडलों की दीदियां उपस्थित थे। कैंप का मुख्य उद्देश्य ग्रामीण युवाओं एवं युवतियों को रोजगारोन्मुखी प्रशिक्षण कार्यक्रम से जोड़ना तथा उन्हें योजना से संबंधित जानकारी प्रदान करना था।कार्यक्रम के दौरान कुल 40 नवयुवक एवं नवयुवतियों का ऑन-द-स्पॉट पंजीकरण किया गया, जो आगे चलकर विभिन्न ट्रेडों में कौशल प्रशिक्षण प्राप्त करेंगे। कैंप में उपस्थित अधिकारियों ने योजना के लाभों, प्रशिक्षण की प्रक्रिया तथा प्लेसमेंट की संभावनाओं पर विस्तार से जानकारी दिया गया ।इस कार्यक्रम में बिपीएम उज्ज्वल रविदास समेत सैकड़ो युवक एवं युवतियां मौजूद थी।

Leave a Comment

लाइव क्रिकेट स्कोर
// for sub category under jharkhand