पाकुड़ | महिला रेलकर्मियों और उनके परिजनों के स्वास्थ्य जांच के लिए बुधवार को रेलवे स्टेशन, पाकुड़ पर रेलवे प्रशासन की ओर से विशेष हेल्थ कैंप का आयोजन किया गया। शिविर में चार महिला विशेषज्ञ डॉक्टरों समेत एक पूरी मेडिकल टीम मौजूद रही। डॉक्टरों ने पाकुड़ और आसपास कार्यरत महिला रेलकर्मियों व उनके परिजनों की जांच की। रेलवे लॉकअप डिस्पेंसरी में कार्यरत डॉ. अब्दुस समीम की भूमिका इस शिविर में अहम रही।
स्वास्थ्य शिविर को सफल बनाने के लिए ईस्टर्न रेलवे मेंस यूनियन की पाकुड़ शाखा द्वारा रेलवे कॉलोनी में जागरूकता अभियान भी चलाया गया। कर्मचारियों को ज्यादा से ज्यादा लाभ मिले, इसके लिए विभागीय स्टाफ और सुपरवाइजर भी तत्पर दिखे। शिविर में कुल 52 महिला कर्मियों ने स्वास्थ्य जांच करवाई। इस अवसर पर हावड़ा ऑर्थोपेडिक हॉस्पिटल से डॉ. शिवानी सरदार, डॉ. नयन मनी विश्वास (प्रसूति विशेषज्ञ), डॉ. रेशमी वासु, डॉ. मृणाल मंडल और डॉ. समीम जैसे वरिष्ठ डॉक्टरों की टीम मौजूद रही। जांच के बाद मरीजों को जरूरी दवाइयां दी गईं, जबकि गंभीर स्थिति वाले रोगियों को इलाज के लिए हावड़ा रेफर किया गया। ईस्टर्न रेलवे मेंस यूनियन के शाखा सचिव संजय कुमार ओझा, कोषाध्यक्ष अमर कुमार मल्होत्रा, विकास कुमार, गौतम कुमार यादव सहित अन्य कार्यकर्ता भी पूरे आयोजन में सक्रिय नजर आए।
