Search

July 27, 2025 5:25 pm

पाकुड़ में पहली बार ड्रैगन फ्रूट की खेती, उपायुक्त ने किया निरीक्षण।

पूर्व प्रधानध्यापक एवं किसान की पहल को सराहा, किसानों को मॉडल फार्म का दौरा करने की अपील

पाकुड़। बुधवार को उपायुक्त मनीष कुमार ने पाकुड़ प्रखंड के झिकरहटी स्थित केकेडीएम उच्च विद्यालय परिसर में ड्रैगन फ्रूट की खेती का निरीक्षण किया। यह खेती विद्यालय की बंजर भूमि पर पूर्व प्रधानध्यापक दिलीप घोष और किसान मनारुल हक के सहयोग से की गई है। उपायुक्त ने इस पहल की सराहना करते हुए कहा कि जिले में पहली बार ड्रैगन फ्रूट की खेती की गई है, जो स्थानीय किसानों के लिए प्रेरणादायक मॉडल बन सकती है। उन्होंने कहा कि इस प्रकार की खेती से किसान अच्छा मुनाफा कमा सकते हैं। निरीक्षण के दौरान उपायुक्त ने यह भी बताया कि ड्रैगन फ्रूट की मांग बाजार में तेजी से बढ़ रही है और इसके गुणकारी लाभों के कारण इसकी मार्केट वैल्यू काफी अधिक है। उन्होंने किसानों को सीधे बाजार से जोड़ने और उचित मूल्य दिलाने हेतु आवश्यक कदम उठाने की बात कही।
इसके अतिरिक्त, उपायुक्त ने विद्यालय का भी निरीक्षण किया, जहाँ ग्रामीणों ने अतिरिक्त कक्षाओं हेतु भवन निर्माण व पानी की समस्या के समाधान के लिए डीप बोरिंग की मांग रखी। इस पर उपायुक्त ने शीघ्र कार्रवाई का आश्वासन दिया।

Leave a Comment

लाइव क्रिकेट स्कोर