Search

July 27, 2025 9:56 pm

साम्प्रदायिक विवाद मामले में मुख्य आरोपी गिरफ्तार, भेजा गया जेल।

गांव में शांति बहाली की अपील, समाज के प्रबुद्धजनों ने की भाईचारे की वकालत

पाकुड़: जिले के ईलामी गांव में वर्ष 2024 में घटित साम्प्रदायिक तनाव के एक गंभीर मामले में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए मुख्य अभियुक्त ईशा शेख उर्फ पाना, पिता स्व. रहमोतुल शेख, निवासी ईलामी को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। यह कार्रवाई पाकुड़ (मु०) थाना कांड संख्या 158/24 के तहत की गई है, जिसमें भारतीय न्याय संहिता की कुल 23 धाराओं – 49, 191(2), 191(3), 190, 195(1), 192, 196(2), 292, 293, 298, 109, 299, 115(2), 117(2), 121(1), 121(2), 132, 303(2), 324(1), 324(2), 324(5), 352 – के अंतर्गत अभियोजन दर्ज है। यह मामला 19 जुलाई 2024 को ईलामी गांव में दो समुदायों के बीच भड़की साम्प्रदायिक अशांति से जुड़ा है, जिसमें आपत्तिजनक बयानबाजी, अफवाह फैलाने और धार्मिक भावनाएं भड़काने जैसी घटनाएं सामने आई थीं। मामले को लेकर पुलिस प्रशासन ने तत्परता दिखाते हुए मुख्य आरोपी को न्याय के दायरे में लाने की दिशा में अहम कदम उठाया है। हालांकि इस पूरे घटनाक्रम के दौरान गांव और आसपास के क्षेत्र में स्थानीय समाज ने गजब का संयम और परिपक्वता दिखाई। धार्मिक नेताओं, युवाओं, सामाजिक कार्यकर्ताओं और बुद्धिजीवियों ने मिलकर शांति बनाए रखी और किसी भी तरह के उकसावे से बचते हुए भाईचारे और सौहार्द का बेहतरीन उदाहरण प्रस्तुत किया। प्रशासन ने आमजनों से अपील की है कि वे अफवाहों पर ध्यान न दें और कानून पर भरोसा बनाए रखें। पुलिस का कहना है कि इस मामले में किसी भी दोषी को छोड़ा नहीं जाएगा और निष्पक्ष जांच के आधार पर न्याय सुनिश्चित किया जाएगा। इस घटना ने यह भी साबित कर दिया है कि किसी भी तनावपूर्ण स्थिति में समाज और प्रशासन की संयुक्त भूमिका से ही शांति और स्थायित्व संभव है। अब वक्त है कि गांव में स्थायी सौहार्द के लिए संवाद, मेल-मिलाप और सांस्कृतिक सहयोग को बढ़ावा दिया जाए, ताकि ऐसी घटनाएं भविष्य में दोहराई न जाएं।

Leave a Comment

लाइव क्रिकेट स्कोर