Search

July 27, 2025 9:46 pm

राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम के तहत बच्चों का स्वास्थ्य परीक्षण।

फूलोपानी पहाड़िया टोला में आरबीएसके टीम ने किया बच्चों की जांच।

अब्दुल अंसारी

पाकुड़। राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम (RBSK) के तहत बुधवार को प्रखंड अंतर्गत प्राथमिक विद्यालय फूलोपानी पहाड़िया टोला में 6 से 18 वर्ष आयु वर्ग के बच्चों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया। कार्यक्रम का नेतृत्व आरबीएसके टीम के डॉ. मंजर आलम ने किया, जिनके द्वारा कुल 28 बच्चों की समग्र स्वास्थ्य जांच की गई। डॉ. मंजर आलम ने जानकारी देते हुए बताया कि यह कार्यक्रम वर्ष में एक बार आयोजित किया जाता है, जिसका उद्देश्य बच्चों के जीवन की गुणवत्ता में सुधार लाना और उन्हें व्यापक स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान करना है। उन्होंने बताया कि इस कार्यक्रम के अंतर्गत जन्म से लेकर 18 वर्ष तक के बच्चों में चार डी जन्मजात दोष, रोग, पोषण की कमी तथा विकास में देरी या अक्षमता – की पहचान और उपचार किया जाता है। इस प्रक्रिया में कुल 32 सामान्य स्वास्थ्य स्थितियों की जांच की जाती है, जिससे समय रहते उचित इलाज उपलब्ध कराया जा सके। कार्यक्रम के दौरान एएनएम बबीता कुमारी, विद्यालय के शिक्षकगण एवं अन्य ग्रामीणजन भी उपस्थित रहे। बच्चों ने उत्साहपूर्वक स्वास्थ्य परीक्षण में भाग लिया और आवश्यक सलाह प्राप्त की।

Leave a Comment

लाइव क्रिकेट स्कोर