Search

July 27, 2025 11:34 pm

सखी मंडल की दीदियों के लिए आरसेटी में फास्ट फूड उद्यमिता प्रशिक्षण शुरू।

स्वरोजगार की राह पर बढ़ेंगी ग्रामीण महिलाएं, निशुल्क प्रशिक्षण के साथ मिलेगा ऋण का मार्गदर्शन

पाकुड़ : सदर प्रखंड के सोनाजोड़ी स्थित भारतीय स्टेट बैंक ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान (आरसेटी) में बुधवार को जेएसएलपीएस के सखी मंडल की दीदियों के लिए बारह दिवसीय ‘फास्ट फूड स्टॉल उद्यमी प्रशिक्षण कार्यक्रम’ की शुरुआत हुई। कार्यक्रम का उद्घाटन आरसेटी निदेशक राजेश कुमार मिश्रा, जेएसएलपीएस जिला प्रबंधक शुभम कुमार सिंह और वरिष्ठ संकाय सह कार्यक्रम समन्वयक अमित कुमार बर्धन ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया। इस अवसर पर निदेशक श्री मिश्रा ने प्रशिक्षणार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि आरसेटी ग्रामीण युवाओं और महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में लगातार काम कर रहा है। उन्होंने दीदियों से अपील की कि वे इस अवसर का भरपूर लाभ उठाएं और प्रशिक्षण के बाद स्वरोजगार की ओर कदम बढ़ाएं। उन्होंने यह भी बताया कि संस्थान द्वारा करीब 70 तरह के स्वरोजगार प्रशिक्षण नि:शुल्क दिए जाते हैं, जिनमें से कोई भी अपनी रुचि के अनुसार चुन सकता है।
जिला प्रबंधक शुभम कुमार सिंह ने कहा कि ग्रामीण महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाकर उनकी आय में वृद्धि करना जेएसएलपीएस का मुख्य उद्देश्य है। आरसेटी के सहयोग से दीदियों को विभिन्न व्यावसायिक प्रशिक्षण देकर आर्थिक रूप से सशक्त बनाया जा रहा है। वरिष्ठ संकाय सारथी कुमारी ने दीदियों को शुभकामनाएं दीं और कहा कि यह प्रशिक्षण सिर्फ फास्ट फूड तक सीमित नहीं रहेगा, बल्कि बैंकिंग, विपणन और वित्तीय साक्षरता जैसी जरूरी जानकारियां भी दी जाएंगी। संस्थान की ओर से सभी अतिथियों का स्वागत करते हुए वरिष्ठ संकाय अमित कुमार बर्धन ने कहा कि आरसेटी के प्रशिक्षण कार्यक्रम ग्रामीण बेरोजगार युवाओं को स्वरोजगार की दिशा में प्रेरित करते हैं। प्रशिक्षण के दौरान दीदियों को व्यवहारिक ज्ञान के साथ-साथ स्वरोजगार शुरू करने में जरूरी सहयोग भी मिलेगा।
इस प्रशिक्षण की प्रशिक्षिका रंजू देवी हैं। कार्यक्रम में संकाय वापी दास समेत अन्य लोग मौजूद रहे।

Leave a Comment

लाइव क्रिकेट स्कोर
//for the subcategory part under jharkhand