Search

July 27, 2025 11:36 pm

डेंगू व चिकनगुनिया से बचाव को लेकर प्रचार रथ रवाना, डीसी व सीएस ने दिखाई हरी झंडी

पाकुड़: बरसात का मौसम शुरू होते ही मच्छर जनित बीमारियों की आशंका बढ़ गई है। इसी को देखते हुए जिला प्रशासन व स्वास्थ्य विभाग पूरी तरह सतर्क हो गया है। गुरुवार को रविंद्र भवन टाउन हॉल परिसर से उपायुक्त मनीष कुमार एवं सिविल सर्जन ने डेंगू और चिकनगुनिया से बचाव को लेकर जन-जागरूकता रथ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।इस अवसर पर उपायुक्त ने कहा कि यह प्रचार रथ जिले के सभी प्रखंडों, पंचायतों और टोलों में जाकर आम लोगों को बीमारी से बचाव के उपायों की जानकारी देगा। उन्होंने कहा कि घरों के आसपास टूटे-फूटे बर्तन, पुराने टायर, गमले व कूलर में पानी जमा न होने दें। रुके हुए पानी में दो बूंद किरोसिन डालें और यदि किसी में डेंगू या चिकनगुनिया के लक्षण नजर आएं तो तुरंत नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र में जाकर इलाज कराएं।उपायुक्त ने यह भी कहा कि जागरूकता ही इन बीमारियों का सबसे बेहतर इलाज है। समय रहते अगर लोग सतर्क हो जाएं तो इन बीमारियों को फैलने से रोका जा सकता है।सिविल सर्जन ने भी आमजन से अपील की कि वे साफ-सफाई का विशेष ध्यान रखें और मच्छरों को पनपने से रोकें। उन्होंने बताया कि प्रचार रथ ऑडियो-विजुअल माध्यम से लोगों को समझाएगा कि इन बीमारियों से कैसे बचा जा सकता है।

Leave a Comment

लाइव क्रिकेट स्कोर
//for the subcategory part under jharkhand