Search

July 27, 2025 9:54 pm

शाम 6 से सुबह 6 तक क्रशर यूनिटों की बिजली सप्लाई रहेगी बंद

बिजली कटौती पर लगाम, डीसी सख्त

ग्रामीण और शहरी इलाकों में बिना बाधा बिजली देने का निर्देश, मेंटेनेंस के नाम पर नहीं चलेगी लापरवाही

पाकुड़: पाकुड़ जिले में अब बिजली कटौती को लेकर लापरवाही नहीं चलेगी। उपायुक्त मनीष कुमार ने गुरुवार को विद्युत विभाग की योजनाओं की समीक्षा बैठक में अधिकारियों को साफ निर्देश दिया कि ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों में 24 घंटे निर्बाध बिजली आपूर्ति सुनिश्चित की जाए।

उपायुक्त ने कहा कि शाम 6 बजे से सुबह 6 बजे तक किसी भी क्रशर यूनिट को बिजली नहीं दी जाए। इस दौरान सिर्फ आम नागरिकों की सुविधा प्राथमिकता में रहे। उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि लोड शेडिंग या मेंटेनेंस के नाम पर बेवजह बिजली काटने की शिकायत मिलने पर संबंधित अधिकारियों पर कार्रवाई तय है।

ट्रांसफॉर्मर खराब? तुरंत बदलें

बैठक में उपायुक्त ने जिले में खराब पड़े ट्रांसफार्मरों और जर्जर तार-पोलों को अविलंब बदलने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा, “बिजली आज की सबसे जरूरी जरूरत है। इसे हर टोला, हर गांव तक पहुंचाना प्रशासन की जिम्मेदारी है।”

आरडीएसएस योजना की भी हुई समीक्षा

बैठक में आरडीएसएस (Revamped Distribution Sector Scheme) के तहत चल रहे बिजली सुधार कार्यों की बिंदुवार समीक्षा की गई। उपायुक्त ने ऐसे बस्तियों को चिन्हित कर वहां बिजली पहुंचाने का निर्देश दिया, जहां आज भी बिजली सुविधा नहीं है।

अब क्रशर नहीं खाएंगे आम जनता की बिजली

उपायुक्त ने कहा कि क्रशर यूनिटों की बिजली खपत से आम उपभोक्ताओं को परेशानी होती है। ऐसे में शाम 6 से सुबह 6 बजे तक क्रशर यूनिटों को बिजली आपूर्ति बंद रखने का निर्देश दिया गया है।

Leave a Comment

लाइव क्रिकेट स्कोर