बैंक लिंकेज और मुद्रा ऋण पर हुआ मंथन।
अब्दुल अंसारी
पाकुड़/पाकुड़िया जेएसएलपीएस कार्यालय सभागार में गुरुवार को भारतीय स्टेट बैंक पाकुड़िया शाखा और जेएसएलपीएस प्रबंधन के बीच एक महत्वपूर्ण समन्वय बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में सामुदायिक आधारित निगरानी व्यवस्था की बिंदुवार समीक्षा की गई एवं बैंकिंग से संबंधित सखी मंडलों की समस्याओं के त्वरित समाधान पर गंभीर चर्चा की गई। बैठक की अध्यक्षता कर रहे बीपीएम बासुदेव साह ने कहा कि सखी मंडलों की बैंक लिंकेज को मजबूत करने, समय पर ऋण वापसी सुनिश्चित करने और प्रधानमंत्री सूक्ष्म खाद्य प्रसंस्करण उद्यम योजना जैसे औपचारिक योजनाओं को सफलतापूर्वक लागू करने पर विशेष बल दिया गया है। उन्होंने बताया कि बेरोजगार महिलाओं को स्वरोजगार से जोड़ने हेतु मुद्रा लोन की प्रक्रिया को सरल और प्रभावी बनाने के लिए बैंक अधिकारियों से सुझाव साझा किए गए हैं। मौके पर यह भी चर्चा हुई कि जिन लाभुकों का व्यवसाय स्थिर और लाभकारी चल रहा है, उन्हें अगली किश्त में अधिक ऋण उपलब्ध कराया जाए ताकि उनके व्यवसाय को और विस्तार मिल सके। बैठक में एसबीआई पाकुड़िया के फील्ड ऑफिसर, बीपीएम बासुदेव साह, बीपीओ राजीव कुमार, ब्लॉक एंकर सदस्य तुलसी गुप्ता, सीएलएफ प्रतिनिधि सहित ग्राम स्तर के दर्जनों कैडर सदस्य मौजूद रहे।