प्रशांत मंडल
लिट्टीपाड़ा (पाकुड़ ) पीएम -जनमन एवं धरती आबा जनजातीय ग्राम उत्कर्ष अभियान के तहत शुक्रवार को लिट्टीपाड़ा प्रखंड के ग्राम पंचायत तालझारी ओर बिचामहल पंचायत भवन में अवेयरनेस एवं बेनिफिट सेचुरेशन कैंप का आयोजन किया गया। कैम्प में तालझारी ओर बिचामहल पंचायत के चिह्नित गांव सीमलजोड़ी ओर लेटबाड़ी के आदिवासी एवं पीवीटीजी समुदायों को योजनाओं और उनके अधिकारों के बारे में जागरूक किया गया साथ ही कैम्प के माध्यम से पात्र पीवीटीजी, ट्राइबल परिवार को 5 पैरामीटरों यथा आइडेंटिफिकेशन एंड बेसिक डॉक्यूमेंटेशन के तहत आधार कार्ड, कास्ट एवं डोमिसाइल सर्टिफिकेट, फूड एंड न्यूट्रिशन के तहत राशन कार्ड, पोषण, हैल्थ एंड इंश्योरेंस के तहत पीएम मातृवंदना योजना, टीबीमुक्त भारत, नि:क्षय पोषण, मिशन इंद्रधनुष के अलावा फाइनेंसियल इंक्लूजन के तहत पीएम जनधन योजना, स्टैंडअप इंडिया, मुद्रा योजना, वन धन योजना, पीएम विश्वकर्मा योजना के अतिरिक्त एग्रीकल्चर एवं लाइवलीहुड के तहत केसीसी, पीएम किसान, मनरेगा के तहत संचालित योजनाओं के लाभ से आच्छादित करने के लिए जानकारियां दी गई ओर आवेदन प्राप्त कर कई लाभुकों को ऑन दा स्पॉट लाभ पहुंचाया गया।मौके पर प्रखंड विकास पदाधिकारी संजय कुमार ने बताया कि कैम्प में विशेष रूप से कमज़ोर जनजातीय समूहों के बीच बुनियादी अधिकारों, कल्याणकारी योजनाओं और सेवाओं की संतृप्ति सुनिश्चित करना ही सरकार का लक्ष्य है।

Related Posts

गणतंत्र दिवस पर पाकुड़ व्यवहार न्यायालय में नालसा की डॉन योजना पर चित्रकला व निबंध प्रतियोगिता, विजेता छात्राएं सम्मानित




