Search

January 27, 2026 2:31 am

लेटेस्ट न्यूज़

पुलिस ने जब्त किया पांच खाली कोयला डम्फर।

राहुल दास

हिरणपुर (पाकुड़): कोयला डंफरो की मनमानी निरन्तर जारी है। शुक्रवार को थाना प्रभारी रंजन कुमार सिंह ने पांच कोयला ढोने वाले पांच डंफरो को हिरणपुर मुख्य पथ से जब्त किया। प्रशासन द्वारा हिरणपुर बाजार में जाम की स्थिति को देखते हुए रात 11 बजे से सुबह पांच बजे तक कोयला वाहनों का परिचालन का निर्देश दिया गया था। इसके बावजूद दिन के 12 बजे बेख़ौफ़ होकर वाहनों को ले जाया जा रहा था। थाना प्रभारी ने सभी वाहनों को पकड़कर जब्त किया व चालान को अपने कब्जे में कर लिया।।ऐसे वाकया प्रतिदिन हो रहा है , जहां डम्फर चालको की मनमानी जारी है। वही प्रशासन द्वारा निरन्तर कार्रवाई भी की जा रही है। बीते दिनों पुलिस व परिवहन विभाग ने 11 डंफरो को पकड़कर करीब 65 हजार का जुर्माना भी लगाया गया था। इसके बावजूद डम्फर चालक सरकारी निर्देशो की धता बताते हुए वाहनों की परिचालन की जा रही है। आखिर किसके इशारे पर इस तरह की मनमानी की जा रही है। यह सोचनीय विषय बना हुआ है। जबकि इस पथ से कोयला डंफरो की परिचालन से लोग काफी भयाक्रांत है। आखिर कब थमेगी कोयला वाहनों की परिचालन। इस सम्बंध में थाना प्रभारी ने बताया कि इसको लेकर सख्त कार्रवाई की जा रही है। इसमें किसी को बख्शा नही जाएगा।

Leave a Comment

लाइव क्रिकेट स्कोर