Search

January 27, 2026 2:40 am

लेटेस्ट न्यूज़

बच्चों संग भोजन, मुस्कानों संग जश्न, उपायुक्त ने मनाया स्कूल में तिथि भोज व जन्मोत्सव।

‘धरती आबा अभियान’ के तहत शहरकोल विद्यालय में खास तिथि भोज।

उपायुक्त ने बच्चों संग केक काटा, खास मेनू में पुरी-बुंदिया से मिठाई तक सब कुछ शामिल।

सरकारी स्कूल में शुक्रवार का दिन बच्चों के लिए बेहद खास रहा — किताबों की जगह थालियां सजीं, और कक्षा की जगह हंसी-खुशी से भरा आँगन गूंज उठा। प्रधानमंत्री पोषण शक्ति निर्माण योजना के अंतर्गत आयोजित तिथि भोज सह जन्मोत्सव कार्यक्रम में पाकुड़ के उपायुक्त मनीष कुमार ने स्वयं बच्चों के साथ भोजन कर इस दिन को यादगार बना दिया।

केक कटा, बच्चों के साथ बैठकर किया भोजन

कार्यक्रम के दौरान उपायुक्त ने न केवल बच्चों के साथ केक काटा, बल्कि भोजन की थाली में बच्चों के साथ पुरी, बुंदिया, मिक्स सब्ज़ी, मिठाई, अंडा, दाल, केला और सलाद का स्वाद भी साझा किया। इस दौरान विशेष कार्य पदाधिकारी त्रिभुवन कुमार सिंह भी उपस्थित थे, जिन्होंने बच्चों संग समय बिताया।

विद्यालय बना उत्सव का केंद्र

प्राथमिक विद्यालय शहरकोल में आयोजित यह आयोजन धरती आबा अभियान का हिस्सा था, जिसमें जेएसएलपीएस की ओर से विशेष तिथि भोज की व्यवस्था की गई। बच्चों में इस विशेष अवसर को लेकर ग़ज़ब का उत्साह देखा गया — मानो प्रशासन के साथ साझा की गई ये ख़ुशियाँ उनके चेहरों की चमक से झलक रही थीं।

Also Read: E-paper 23-12-2025

“खुशियाँ बाँटने का यह बेहतरीन माध्यम है तिथि भोज” – उपायुक्त

इस अवसर पर उपायुक्त मनीष कुमार ने कहा –सरकार की मंशा है कि सरकारी विद्यालयों के बच्चे भी समाज के विशेष अवसरों के सहभागी बनें। यही सोच तिथि भोज कार्यक्रम की आत्मा है। जब कोई विशिष्ट व्यक्ति या संस्था खास भोजन के माध्यम से बच्चों के साथ अपनी खुशियाँ साझा करता है, तो इससे बच्चों का मनोबल बढ़ता है और शिक्षा से जुड़ाव भी गहरा होता है।

शिक्षा को आकर्षक बनाने के लिए चलाए जा रहे हैं विशेष अभियान

उपायुक्त ने बताया कि शिक्षा विभाग बोलेगा पाकुड़, बाल चौपाल, आज क्या सीख, फिर से स्कूल चले हम जैसे कार्यक्रमों को चला रहा है, ताकि बच्चों की उपस्थिति में निरंतर सुधार हो और वे शिक्षा को केवल जिम्मेदारी नहीं, बल्कि आनंद का विषय मानें।

सरकारी स्कूल अब केवल किताबों का केंद्र नहीं, खुशियों और संवेदनाओं के उत्सव स्थल भी बन रहे हैं।

img 20250620 wa00501247369740931066685
img 20250620 wa00497772866756142889625
img 20250620 wa00485099707270590187368

Leave a Comment

लाइव क्रिकेट स्कोर