Search

January 27, 2026 2:34 am

लेटेस्ट न्यूज़

पाकुड़ व्यवहार न्यायालय में मनाया गया अंतरराष्ट्रीय योग दिवस, न्यायाधीशों-कर्मियों ने किया योगाभ्यास

पाकुड़ | अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर शनिवार को पाकुड़ व्यवहार न्यायालय परिसर में जिला विधिक सेवा प्राधिकार (डालसा) के तत्वावधान में भव्य योग सत्र का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश सह डालसा अध्यक्ष शेष नाथ सिंह ने की। इस मौके पर प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश ने कहा कि नियमित योग करने से जीवन में संतुलन आता है। योग न सिर्फ शरीर को स्वस्थ रखता है, बल्कि मानसिक शांति भी प्रदान करता है। अवसाद और चिंता से बचने के लिए योग को जीवन का हिस्सा बनाना जरूरी है। उन्होंने बताया कि अंतरराष्ट्रीय योग दिवस जिले के सभी लीगल एड क्लीनिक में भी मनाया जा रहा है, जहां पीएलवी (पैरा लीगल वॉलिंटियर्स) भाग लेकर योग को बढ़ावा दे रहे हैं। कार्यक्रम में कुटुंब न्यायालय के प्रधान न्यायाधीश सुधांशु कुमार शशि, अपर सत्र न्यायाधीश प्रथम कुमार क्रांति प्रसाद, मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी संजीत कुमार चंद्रा, डालसा सचिव रूपा बंदना किरो, अपर मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी विशाल मांझी, प्रभारी न्यायाधीश विजय कुमार दास समेत अन्य न्यायिक अधिकारी, अधिवक्ता, न्यायालय कर्मी और पीएलवी शामिल हुए। सभी ने मिलकर प्रशिक्षित योग प्रशिक्षक के निर्देशन में विभिन्न योगासन किए और नियमित रूप से योग करने का संकल्प लिया। योग सत्र में विशेष रूप से मानसिक व शारीरिक स्वास्थ्य से जुड़े आसनों का अभ्यास कराया गया। कार्यक्रम को सफल बनाने में डालसा की भूमिका सराहनीय रही।

img 20250621 wa00084111211411018375949
img 20250621 wa00092434085401460885200

Leave a Comment

लाइव क्रिकेट स्कोर