बिजली-पानी से लेकर स्वास्थ्य सेवाओं तक की समस्याएं सुनीं, समाधान का भरोसा दिया।
बजरंग पंडित
पाकुड़ | रविवार को पाकुड़ विधानसभा क्षेत्र के विभिन्न पंचायतों से आए ग्रामीणों की भीड़ समाजसेवी अजहर इस्लाम के आवास पर उमड़ पड़ी। पूर्व एनडीए प्रत्याशी अजहर इस्लाम से दर्जनों लोगों ने मुलाकात कर बिजली, पानी, राशन, सड़क और स्वास्थ्य सेवाओं से जुड़ी समस्याएं रखीं। अजहर इस्लाम ने एक-एक फरियादी की बात गंभीरता से सुनी और तत्काल संबंधित विभागीय अधिकारियों से संपर्क साधकर समस्याओं के समाधान का भरोसा दिलाया। इस मौके पर उन्होंने कहा, “जनता की पीड़ा को सुनना और उसका समाधान कराना ही सच्चे जनप्रतिनिधि का धर्म होता है। मैं किसी पद पर नहीं हूं, लेकिन जनसेवा के लिए हर वक्त समर्पित हूं। जनता का विश्वास ही मेरी सबसे बड़ी पूंजी है और उनकी उम्मीदों पर खरा उतरना मेरी प्राथमिकता।” अजहर इस्लाम ने साफ किया कि वह भविष्य में भी आम जन के बीच रहकर जनसमस्याओं को उठाते रहेंगे। उन्होंने कहा कि जनसेवा के लिए किसी पद या पहचान की आवश्यकता नहीं होती, बस नीयत साफ होनी चाहिए।


Related Posts

गणतंत्र दिवस पर पाकुड़ व्यवहार न्यायालय में नालसा की डॉन योजना पर चित्रकला व निबंध प्रतियोगिता, विजेता छात्राएं सम्मानित




