पाकुड़ में यूथ कांग्रेस सदस्यता अभियान को लेकर हुई रणनीतिक बैठक, 27 जून से चलेगा नामांकन अभियान।
सतनाम सिंह
पाकुड़ जिला कांग्रेस कार्यालय में सोमवार को यूथ कांग्रेस के सदस्यता अभियान को लेकर एक अहम बैठक आयोजित की गई। युवा जिला अध्यक्ष बिलाल शेख की अध्यक्षता में हुई इस बैठक में यूथ कांग्रेस प्रदेश कोऑर्डिनेटर राजेश मिश्रा विशेष रूप से उपस्थित रहे। मिश्रा ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि कांग्रेस की असली ताकत उसका युवा वर्ग है, और अब वक्त आ गया है कि यह ताकत संगठन को नई ऊंचाई पर ले जाए। राजेश मिश्रा ने बताया कि 27 जून से 3 जुलाई 2025 तक यूथ कांग्रेस में सदस्यता अभियान के तहत नामांकन की प्रक्रिया चलेगी। इस दौरान जिले के युवाओं को पार्टी से जोड़ा जाएगा, ताकि वे संगठन का सक्रिय हिस्सा बन सकें। उन्होंने स्पष्ट कहा,
राहुल गांधी जी का सपना है कि यूथ कांग्रेस के माध्यम से कांग्रेस की जड़ों को और मज़बूती मिले। आज के युवा ही कल का नेतृत्व तय करेंगे। बैठक में यह भी तय किया गया कि सदस्यता अभियान को प्रखंड, पंचायत और वार्ड स्तर तक पहुंचाया जाएगा। साथ ही नए सदस्यों को यूथ कांग्रेस के व्हाट्सएप ग्रुप्स से जोड़कर संगठन से सतत संपर्क में रखा जाएगा।
युवा जिला अध्यक्ष बिलाल शेख ने जोश भरते हुए कहा,
“यह अभियान सिर्फ सदस्यता नहीं, बल्कि युवाओं के भविष्य को गढ़ने का अवसर है। पाकुड़ जिला पूरे राज्य के लिए उदाहरण बनेगा।” बैठक में जिला महासचिव मोहम्मद नसीम आलम, जलालुद्दीन शेख, नूर इस्लाम, शरीफ मोमिन, हुसैन शेख, शहाबुद्दीन, नईमुद्दीन, जोहर शेख, वसीम अकरम, इस्माइल शेख, शाहजमल शेख, खुर्शीद शेख सहित कई युवा कांग्रेस कार्यकर्ता मौजूद रहे।
स्लोगन गूंजा—
“युवा जागेगा – देश आगे बढ़ेगा”
“कांग्रेस का हाथ – युवाओं के साथ”

Related Posts

गणतंत्र दिवस पर पाकुड़ व्यवहार न्यायालय में नालसा की डॉन योजना पर चित्रकला व निबंध प्रतियोगिता, विजेता छात्राएं सम्मानित




