डीसी-एसपी बोले– बिना लाइसेंस नहीं निकलेगा ताजिया, अफवाह फैलाने वालों पर होगी सख्त कार्रवाई।
सतनाम सिंह
पाकुड़: आगामी मुहर्रम पर्व को शांतिपूर्ण व सौहार्दपूर्ण वातावरण में संपन्न कराने को लेकर बुधवार को पाकुड़ मुख्यालय स्थित बाजार समिति मैदान में जिला स्तरीय शांति समिति की बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता उपायुक्त मनीष कुमार एवं पुलिस अधीक्षक निधि द्विवेदी ने संयुक्त रूप से की।बैठक में उपस्थित समुदाय प्रतिनिधियों, जनप्रतिनिधियों, बुद्धिजीवियों एवं प्रशासनिक अधिकारियों के बीच पर्व को लेकर आवश्यक तैयारियों पर विस्तार से चर्चा की गई। उपायुक्त ने कहा कि मुहर्रम पर्व जिले की गंगा-जमुनी तहजीब का प्रतीक है, इसे सभी के सहयोग से शांतिपूर्ण ढंग से मनाया जाएगा।डीसी मनीष कुमार ने ओर कहा कि बगैर लाइसेंस के कोई भी ताजिया जुलूस नहीं निकलेगा। सभी अखाड़ा कमेटियों को निर्धारित समय और मार्ग के अनुसार जुलूस निकालना अनिवार्य होगा।वहीं एसपी निधि द्विवेदी ने कहा कि पर्व के दौरान किसी भी प्रकार की अफवाह या भड़काऊ पोस्ट सोशल मीडिया पर वायरल करने वालों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। ऐसे तत्वों पर नजर रखने के लिए साइबर सेल को सक्रिय कर दिया गया है।उन्होंने कहा कि पुलिस-प्रशासन पूरी तरह चौकस है। ड्रोन कैमरे से भी निगरानी की जाएगी। संवेदनशील स्थानों पर अतिरिक्त पुलिस बल की तैनाती होगी।बैठक में अनुमंडल पदाधिकारी, नगर परिषद प्रतिनिधि, थाना प्रभारी, शांति समिति सदस्य, विभिन्न समुदायों के प्रतिनिधि एवं पत्रकार मौजूद रहे।
