Search

July 27, 2025 5:46 pm

डेंगू-चिकुनगुनिया पर चलेगा जागरूकता का वार, उपायुक्त ने रथ को दिखाई हरी झंडी।

बरसात में बीमारियों के खिलाफ प्रशासन का अभियान शुरू।

पाकुड़ | बरसात की दस्तक के साथ ही जिला प्रशासन सतर्क हो गया है। डेंगू और चिकुनगुनिया जैसी गंभीर मौसमी बीमारियों को लेकर लोगों को जागरूक करने के उद्देश्य से बुधवार को समाहरणालय परिसर से एक विशेष प्रचार रथ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया। उपायुक्त मनीष कुमार, जिला पंचायत राज पदाधिकारी प्रीतिलता मुर्मू, जिला भीवीडी पदाधिकारी डॉ अमित कुमार और जिला यक्ष्मा पदाधिकारी डॉ के.के. सिंह ने संयुक्त रूप से रथ को रवाना किया। यह प्रचार रथ जिले के सभी प्रखंडों, पंचायतों और टोलों में जाकर डेंगू और चिकुनगुनिया से बचाव के उपायों की जानकारी देगा। ऑडियो संदेशों और प्रचार सामग्रियों के जरिए ग्रामीणों को बताया जाएगा कि बीमारी से कैसे बचा जा सकता है। उपायुक्त ने बताया कि घर के आसपास टूटे-फूटे बर्तन, पुराने टायर, गमले या कूलर में पानी जमा न होने दें। यदि पानी जमा हो भी गया हो तो उसमें दो बूंद किरोसिन डालें। बीमारी के लक्षण दिखने पर तुरंत नजदीकी अस्पताल में जाकर इलाज कराएं। उपायुक्त ने कहा कि इन बीमारियों से लड़ने का सबसे कारगर उपाय जागरूकता है। समय रहते सतर्कता और सावधानी बरतकर डेंगू और चिकुनगुनिया जैसे खतरों से बचा जा सकता है। जिला प्रशासन की ओर से यह प्रचार रथ पूरे जुलाई माह तक लगातार क्षेत्रों में घूमकर लोगों को जागरूक करेगा।

Leave a Comment

लाइव क्रिकेट स्कोर