Search

July 27, 2025 6:43 pm

स्वच्छता को जनांदोलन बनाने निकला जागरूकता रथ, बैलून उड़ाए, ली शपथ।

पाकुड़। स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) के तहत स्वच्छ सर्वेक्षण ग्रामीण 2025 की सफलता सुनिश्चित करने को लेकर बुधवार को जिला प्रशासन ने जागरूकता रथ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। समाहरणालय परिसर से इस रथ को उपायुक्त मनीष कुमार, उप विकास आयुक्त महेश कुमार संथालिया, सांसद प्रतिनिधि श्याम यादव, जेएमएम जिलाध्यक्ष अजीजूल इस्लाम, उपाध्यक्ष समद अली सहित कई जनप्रतिनिधियों ने हरी झंडी दिखाई।

गांव-गांव में फैलेगा स्वच्छता का संदेश

यह रथ जिले के विभिन्न प्रखंडों और गांवों में जाकर लोगों को खुले में शौच से मुक्ति, ठोस व तरल अपशिष्ट प्रबंधन, साफ-सफाई की आदत और पर्यावरण संरक्षण जैसे मुद्दों पर जागरूक करेगा। डीसी मनीष कुमार ने कहा कि रथ के माध्यम से ग्रामीणों को स्वच्छता के लिए प्रेरित किया जाएगा ताकि पाकुड़ जिले के पंचायत राष्ट्रीय सर्वेक्षण में उत्कृष्ट स्थान हासिल करें।

SP ने दिलाई शपथ, कहा- गांधीजी का सपना करें साकार

पुलिस अधीक्षक निधि द्विवेदी ने मौके पर मौजूद अधिकारियों, कर्मियों और आम नागरिकों को स्वच्छता की शपथ दिलाई। उन्होंने कहा, “हम सभी का कर्तव्य है कि न सिर्फ अपने घर, बल्कि आस-पास, स्कूल, आंगनबाड़ी, पंचायत भवन और सार्वजनिक स्थानों को भी साफ-सुथरा रखें।”

सेल्फी प्वाइंट और हस्ताक्षर अभियान ने खींचा ध्यान

कार्यक्रम स्थल पर सेल्फी प्वाइंट, हस्ताक्षर अभियान और गुब्बारे उड़ाकर स्वच्छता का संदेश दिया गया। इन गतिविधियों ने युवाओं और बच्चों का खासा ध्यान खींचा। मौके पर पेयजल एवं स्वच्छता विभाग के कार्यपालक अभियंता अनंत प्रसाद सिंह, SBM जिला समन्वयक सुमन मिश्रा, IC समन्वयक मोहम्मद इमरान आलम, MIS रितेश कुमार सहित कई अधिकारी मौजूद रहे।

Leave a Comment

लाइव क्रिकेट स्कोर