Search

July 27, 2025 6:30 pm

उपायुक्त बोले—“रक्तदान से बड़ा कोई पुण्य नहीं, पाकुड़ में खून की कमी से नहीं होगी अब मौत”

शहीद बलिहार की पुण्यतिथि पर रक्तदान शिविर, उमड़ा जनसैलाब।

पाकुड़ | शहीद अमरजीत बलिहार की 12वीं पुण्यतिथि के अवसर पर बुधवार को पुराने सदर अस्पताल परिसर में भावभीनी श्रद्धांजलि के साथ स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में युवाओं से लेकर बुजुर्गों तक ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया और मानवता के नाम पर रक्तदान किया। उपायुक्त मनीष कुमार ने शिविर में खुद मौजूद रहकर डोनरों का उत्साहवर्धन किया और उन्हें प्रमाण-पत्र देकर सम्मानित किया। इस मौके पर उन्होंने कहा—“रक्तदान से किसी की जान बचाई जा सकती है, इससे बड़ा कोई धर्म नहीं। हम सभी को समय-समय पर रक्तदान कर समाज में जीवनदायिनी भूमिका निभानी चाहिए।”उन्होंने यह भी अपील की कि पाकुड़ जिले में कोई भी व्यक्ति खून की कमी के कारण अपनी जान न गंवाए, इसके लिए समाज के हर वर्ग को आगे आना होगा।
शिविर में आम नागरिकों, युवाओं, स्वयंसेवी संगठनों और स्वास्थ्य विभाग की सक्रिय सहभागिता देखी गई। कार्यक्रम के माध्यम से न केवल श्रद्धांजलि अर्पित की गई बल्कि लोगों को रक्तदान के महत्व के प्रति भी जागरूक किया गया।

Leave a Comment

लाइव क्रिकेट स्कोर