Search

January 26, 2026 1:27 am

पर्यटन को लगेगा रफ्तार का पंख, जटाधारी मंदिर और मार्टिलो टावर होंगे आकर्षण के केंद्र।

पाकुड़ | जिले के पर्यटन स्थलों को नया जीवन देने की दिशा में बड़ा कदम उठाया गया है। बुधवार को उपायुक्त मनीष कुमार की अध्यक्षता में समाहरणालय सभागार में जिला स्तरीय पर्यटन संवर्धन समिति की महत्वपूर्ण बैठक हुई। इसमें पर्यटन से जुड़े कई बड़े फैसले लिए गए, जो आने वाले समय में पाकुड़ की पहचान बदल सकते हैं। बैठक की शुरुआत में उपायुक्त ने समिति के सभी सदस्यों का स्वागत किया और बीते वित्तीय वर्ष 2023-24 में पर्यटन क्षेत्र में किए गए कार्यों की समीक्षा की। कार्यों में तेजी लाने और अधूरे योजनाओं को जल्द पूरा करने के निर्देश दिए गए।

जटाधारी शिव मंदिर को मिलेगा नया स्वरूप

बैठक में नगर परिषद क्षेत्र स्थित जटाधारी शिव मंदिर के सौंदर्यीकरण के लिए इसे पर्यटन श्रेणी में अधिसूचित करने का प्रस्ताव सर्वसम्मति से पारित किया गया। इस प्रस्ताव को अब राज्य विभाग के पास भेजा जाएगा।

मार्टिलो टावर में गूंजेगा इतिहास – होगा लाइट एंड साउंड शो

ब्रिटिशकालीन विरासत मार्टिलो टावर की ऐतिहासिक महत्ता को देखते हुए वहां लाइट एंड साउंड शो आयोजित करने का निर्णय लिया गया। साथ ही इसे ‘C’ श्रेणी से अपग्रेड कर ‘B’ श्रेणी में अधिसूचित करने की प्रक्रिया शुरू की जा रही है।

धरानी पहाड़ और कंचनगढ़ गुफा में बनेगा सेल्फी प्वाइंट

पर्यटकों को आकर्षित करने के लिए धरानी पहाड़ और कंचनगढ़ गुफा जैसे स्थलों के पास आकर्षक सेल्फी केंद्र बनाए जाएंगे। उपायुक्त ने निर्देश दिया कि जनप्रतिनिधियों से पर्यटन स्थलों के लिए सुझाव लेकर योजनाओं को अंतिम रूप दिया जाए और संबंधित प्रस्ताव शीघ्र विभाग को भेजा जाए।

पर्यटन को गति देने जुटे तमाम अधिकारी और जनप्रतिनिधि

इस बैठक में उप विकास आयुक्त महेश कुमार संथालिया, अपर समाहर्ता जेम्स सुरीन, जिला परिवहन पदाधिकारी संजय पीएम कुजुर, सांसद प्रतिनिधि श्याम यादव, पाकुड़ विधायक प्रतिनिधि गोकुल अहमद, महेशपुर विधायक प्रतिनिधि अब्दुल अदुद, लिट्टीपाड़ा विधायक प्रतिनिधि, सभी विभागों के कार्यपालक अभियंता, जिला पर्यटन पदाधिकारी, पर्यटन विशेषज्ञ और जिला पर्यटन कार्यालय के कर्मी मौजूद थे।

Also Read: E-paper 25-12-2025

Leave a Comment

लाइव क्रिकेट स्कोर