पाकुड़िया। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में बुधवार को नशा मुक्ति को लेकर जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में लोगों को नशा मुक्त समाज के निर्माण की शपथ दिलाई गई। रैली निकालकर चौक-चौराहों, हाट-बाजार और विद्यालयों में जागरूकता अभियान चलाया गया। शिशु मंदिर विद्यालय में स्वास्थ्यकर्मियों ने विद्यार्थियों को नशे से होने वाले शारीरिक, मानसिक व सामाजिक नुकसान की जानकारी दी। डॉ. भरत भूषण भगत ने बताया कि अभियान का उद्देश्य युवाओं, महिलाओं और किशोरों को नशे से दूर रखना और उन्हें स्वस्थ व आत्मनिर्भर नागरिक बनाना है। कार्यक्रम में डॉ. मंजर आलम, डॉ. प्रीतम कुमारी, डॉ. गंगा शंकर साह, बीपीएम प्रभात दास, शिक्षक व अन्य स्वास्थ्यकर्मी उपस्थित थे।
Also Read: नेशन फॉर मिडिएशन अभियान के तहत दो पारिवारिक वादों का सफल समाधान, दंपतियों में हुआ आपसी समझौता