अक्षय कुमार सिंह
रामगढ़। बैंक आफ इंडिया आरसेटी रामगढ़ में बुधवार को सुबह 11 से उधम निबंधन सह जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। इस अवसर पर ईओडीबी प्रबंधक अंशुमन सिंह के द्वारा अग्रणी जिला प्रबंधक एवं आरसेटी निदेशक को पौधा भेंट कर स्वागत करते हुए कार्यक्रम की शुरुआत की गई। रएसईटीआई निदेशक तारकेश्वर के द्वारा सभी लाभुकों को सर्वप्रथम उद्यम निबंधन की कार्यशाला के बारे में बताया एवं इसका बैंकों में क्या लाभ है इस विषय पर चर्चा की। श्री तारकेश्वर ने सभी लाभुको को सारी योजनाओं से अवगत कराते हुए कार्यक्रम की शुरुआत की। अग्रिम जिला प्रबंधक ने सभी योजनाओं के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई, साथ ही द्वारा पीएमईजीपी/पीएमएफएमई/ केसीसी/ मुद्रा लोन/ जीवन ज्योति बीमा योजना/अटल पेंशन योजना/सुरक्षा बीमा योजना जैसे योजनाओं के बारे में जानकारी दी गई। इस अवसर पर सभी लाभूको को बताया गया कि आप अपनी आंशिक पूंजी लगाकर उपलब्ध योजनाओं का लाभ ले सकते है साथ ही लोगों और व्यापारियों से उद्यम में अनिवार्य रूप से निबंधन कराने का अनुरोध किया। ईओडीबी प्रबंधक अंशुमन के द्वारा रैंप के बारे में बताया गया साथ ही पीएमईजीपी योजना की विस्तृत जानकारी दी गई। इस दौरान उन्होंने लोगों को बताया गया कि निर्माण के क्षेत्र में 50 लाख एवं सेवा के क्षेत्र में 20 लाख का लोन प्राप्त कर आप इन महत्वाकांक्षी योजनाओं के माध्यम से अपना आर्थिक विकास कर सकते हैं। इस अवसर पर PMFME योजना जो की खाद्य से संबंधित एक प्रमुख योजन है पर विशेष चर्चा की गई साथ ही लोगों को इस योजना के संबंध में जागरूक किया गया। उन्होंने बताया कि किसी भी प्रकार का लोन लेने से पहले उद्यम में निबंध करना अनिवार्य होता है l कार्यक्रम में कुल 75 से 80 लाभुक शामिल हुए जिसमें से 24 लोगों का ऑनलाइन निबंधन शिविर में हुआ। अग्रिम जिला प्रबंधक एवं RSETI निदेशक द्वारा उद्यम सर्टिफिकेट वितरण कर कार्यक्रम की समाप्ति की गई। इस कार्यक्रम के पदाधिकारी ने आगे भी समय-समय पद इस योजना के माध्यम से जागरूकता के लिए लगाने की बात कही।

