पाकुड़/महेशपुर. प्रखंड मुख्यालय स्थित ठाकुरबाड़ी मंदिर परिसर में मंगलवार की रात चोरों ने पुलिस को खुली चुनौती देते हुए बड़ी चोरी की वारदात को अंजाम दिया। राधा-कृष्ण और राम-सीता मंदिर का ताला तोड़कर चोर भगवान के चांदी के आभूषण और पूजनीय शालिग्राम पत्थर तक ले उड़े। घटना से श्रद्धालु स्तब्ध हैं, वहीं पुलिस अब CCTV फुटेज खंगालने में जुटी है।
ताला टूटा देखा तो उड़ गए होश, भगवान गायब!
बुधवार सुबह मंदिर के पुजारी परिवार के सदस्य जब रोज़ की तरह मंदिर का मुख्य दरवाजा खोलने पहुंचे तो देखा कि लोहे के गेट का ताला टूटा पड़ा है। जैसे ही राधा-कृष्ण और राम-सीता मंदिर के पास पहुंचे, दोनों मंदिरों के ताले भी टूटे मिले। अंदर जाकर देखा गया तो भगवान की चांदी की बांसुरी, नाग, त्रिशूल, थाली और एक शालिग्राम पत्थर गायब था।
2 बजे रात में वारदात की आशंका, पुजारी बोले- रोज की तरह ताला लगाकर गए थे
मंदिर के पुजारी कृष्णों पांडा और विष्णु पांडा ने बताया कि रोज की तरह मंगलवार की शाम आरती करने के बाद मंदिरों में ताला लगाकर पास ही अपने आवास चले गए थे। उन्हें कोई संदिग्ध हलचल महसूस नहीं हुई। चोरी की यह वारदात देर रात करीब 2 बजे की मानी जा रही है।
पुलिस ने मौके पर पहुंचकर की जांच, CCTV फुटेज से सुराग तलाशने की कोशिश
चोरी की सूचना मिलते ही महेशपुर थाना प्रभारी दीपक कुमार खुद दल-बल के साथ मौके पर पहुंचे। उनके साथ एसआई दिनेश प्रसाद सिंह, कैला उरांव, एएसआई मनदीप मेहता सहित पुलिस टीम ने मंदिर परिसर की बारीकी से छानबीन की। मंदिर परिसर और उसके आसपास लगे CCTV कैमरों के फुटेज को खंगाला गया। साथ ही मंदिर में रह रहे पुजारियों और आसपास के ग्रामीणों से पूछताछ की गई।
श्रद्धालु बोले – भगवान के घर में चोरी? सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल!
चोरी की इस घटना से क्षेत्र के श्रद्धालुओं में गहरा रोष है। लोगों का कहना है कि जब ठाकुरबाड़ी जैसे धार्मिक स्थल पर भगवान सुरक्षित नहीं हैं, तो आम जनता की सुरक्षा का क्या भरोसा? लोगों ने घटना की निष्पक्ष जांच और जल्द से जल्द चोरों की गिरफ्तारी की मांग की है।
