Search

January 25, 2026 11:45 pm

मातृ नवजात व शिशु स्वास्थ्य को लेकर कार्यशाला आयोजित।

राहुल दास

हिरणपुर (पाकुड़): गुरुवार को घाघरजानि स्थित प्रखण्ड कार्यालय सभागार में पीरामल फाउंडेशन द्वारा मातृ, नवजात एवं शिशु स्वास्थ्य परियोजना के तहत सभी पंचायत के मुखियाओ का एक दिवसीय ग्राम स्वास्थ्य संवाद कार्यशाला का आयोजन किया गया। जिसका शुभारंभ बीडीओ टुडू दिलीप के द्वारा दीप प्रज्वलित करके किया गया। कार्यशाला मे मातृ , नवजात, शिशु स्वास्थ्य व उसकी सेवाओं के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई। बीडीओ ने अपने सम्बोधन में कहा कि स्वास्थ्य सेवाओं की जानकारी को लेकर ग्राम सभा आयोजित की जाएगी। जिसमें वार्ड सदस्य के माध्यम से ग्राम के हर सदस्य तक इसकी जानकारी देकर जागरूकता करना है। बीडीओ ने समस्त मुखिया को नियमित रूप से ग्राम सभा के दौरान स्वास्थ्य संबंधी विषय पर चर्चा करने हेतु निर्देश दिए गए। पिरामल फाउंडेशन के सौरव कुमार ने मुखिया को पंचायत स्तर पर मातृ नवजात व शिशु स्वास्थ्य के बारे में की जाने वाली सामुदायिक पहल , मुखिया की सहभागिता के लिए प्रभावी मंच , ग्राम स्वास्थ्य स्वच्छता व पोषण समिति , जन अरोग्य समिति की संरचना, बैठक का उद्देश्य व उसके लाभ , स्वस्थ गांव, पंचायत स्तर पर दी जाने वाली सेवाएं , प्रसव पूर्व की जांच का महत्व , संस्थागत प्रसव के लाभ, प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान व शिशु के जन्म से लेकर दो वर्ष तक संपूर्ण देखभाल , जन अरोग्य समिति की संरचना, बैठक का उद्देश्य , उसके लाभ , मातृ , नवजात व शिशु मृत्यु के कारण , हाई रिस्क बेबी की देख भाल के लिए परामर्श में रैपिड रिस्पॉन्स टीम की भूमिका, डायरिया नियंत्रण कार्यक्रम, एनीमिया मुक्त भारत कार्यक्रम , इससे बचाव व सतत् विकास लक्ष्य की नो थीम के बारे में विस्तार से चर्चा किया गया। इस दौरान फाउंडेशन के प्रोग्राम लीड दुर्गेश दुबे , अरशद अली आदि उपस्थित थे।

Also Read: E-paper 15-01-26

Leave a Comment

लाइव क्रिकेट स्कोर