Search

December 2, 2025 10:22 pm

शहादत की याद में जीवनदान: शराफत अली ने किया रक्तदान, शहीद बलिहार को दी सच्ची श्रद्धांजलि

मरीज की जान बची, परिजनों की आंखों में आए आंसू, कहा- शहीद के नाम पर मिला नया जीवन।

राजकुमार भगत

पाकुड़ | शहीद अमरजीत बलिहार की 12वीं पुण्यतिथि पर पाकुड़ के एक युवक ने मानवता की मिसाल पेश की। मनीरामपुर की एक गंभीर रूप से बीमार महिला सितारा बीवी को खून की सख्त जरूरत थी, लेकिन ओ पॉजिटिव ग्रुप का डोनर नहीं मिल पा रहा था। परिजन परेशान थे, अस्पताल के चक्कर काट रहे थे, और समय हर पल भारी होता जा रहा था। ऐसे मुश्किल वक्त में लाइफ सेवियर्स ग्रुप के सदस्य रमजान शेख ने इंसानियत की डोर थामी। उन्होंने बिना देरी किए अपने साथियों से संपर्क साधा और आखिरकार अंजना निवासी शराफत अली को रक्तदाता के रूप में खोज निकाला। शराफत ने वक्त की नजाकत को समझते हुए तुरंत सदर अस्पताल के रक्त अधिकोष पहुंचकर रक्तदान किया।
रक्त मिलने के बाद ही महिला का इलाज शुरू हो पाया। परिजनों की आंखों में आंसू थे लेकिन ये आंसू अब राहत और कृतज्ञता के थे। उन्होंने रक्तदाता शराफत अली और पूरे समूह को दिल से धन्यवाद दिया।

शराफत अली ने कहा,

आज ही के दिन हमारे जिले के वीर और निडर पुलिस अधीक्षक शहीद अमरजीत बलिहार ने देश के लिए अपने प्राण न्योछावर किए थे। मुझे यह सौभाग्य मिला कि आज उनकी पुण्यतिथि पर मैं किसी की जान बचाने में मदद कर सका। यह मेरे लिए गर्व का क्षण है।

Leave a Comment

लाइव क्रिकेट स्कोर