पाकुड़ | समग्र शिक्षा भवन में बुधवार को यू-डाइस प्लस (UDISE+) सत्र 2025-26 के लिए सरकारी और निजी स्कूलों के प्राचार्यों व प्रतिनिधियों को विशेष प्रशिक्षण दिया गया। यह प्रशिक्षण जिला शिक्षा पदाधिकारी अनीता पुरती के निर्देश और राज्य परियोजना निदेशक जेईपीसी रांची के आदेशानुसार आयोजित हुआ। प्रशिक्षण में जिले के करीब 60 निजी स्कूलों और सैकड़ों सरकारी स्कूलों के प्रतिनिधियों ने भाग लिया। एमआईएस प्रभारी मुकेश कुमार ने प्रोजेक्टर के जरिए यू-डाइस पोर्टल पर ऑनलाइन फॉर्म भरने की पूरी प्रक्रिया विस्तार से समझाई।
नामांकन में सावधानी जरूरी, एक गलती से बन सकता है बड़ा पेंच
मुकेश कुमार ने बताया कि छात्रों के नामांकन की जानकारी भरते वक्त नाम, माता-पिता का नाम, जन्मतिथि, आधार और मोबाइल नंबर बिल्कुल सटीक और आधार से मेल खाने चाहिए। उन्होंने चेतावनी दी कि यदि एक बार आधार से वेरीफाई हो गया तो फिर नाम, जन्मतिथि या पता बदलना बेहद मुश्किल हो जाएगा। इससे आधार लिंक न होने की स्थिति भी बन सकती है।
10 जुलाई है अंतिम तारीखआ
डीईओ अनीता पुरती ने सभी स्कूलों को निर्देश दिया कि 10 जुलाई तक हर हाल में यू-डाइस प्लस का फॉर्म भरना अनिवार्य है। उन्होंने निजी विद्यालयों से यह कार्य समय पर पूरा करने की अपील की।
“एक पेड़ मां के नाम” और स्वच्छता अभियान में भी मांगा सहयोग
डीईओ ने सभी स्कूलों के प्राचार्यों से आग्रह किया कि वे “एक पेड़ मां के नाम” कार्यक्रम को सफल बनाने में भाग लें और स्वच्छता सर्वेक्षण में भी अपना मत दें। उन्होंने कहा कि विद्यालयों में जो भी प्रतियोगिताएं हो रही हैं, उनकी तस्वीरें ग्रुप में साझा करें। प्रशिक्षण के दौरान जूलियस डेविड, हेमंत सोरेन, नयन सेन, मनोज कुमार भगत, अजय कुमार गुप्ता, प्रशांत कुमार (लिट्टीपाड़ा), ऋचा कुमारी समेत कई स्कूलों के प्राचार्य और निदेशक मौजूद रहे।