Search

July 28, 2025 2:43 am

डीसी ने 67 निशक्तों के बीच निशुल्क वितरण किया उपकरण।

राहुल दास

हिरणपुर (पाकुड़): उपायुक्त मनीष कुमार ने गुरुवार को घाघरजानि स्थित प्रखण्ड कार्यालय सभागार में आयोजित सामाजिक अधिकारिता शिविर में 67 निशक्तों के बीच सहायक उपकरणों का वितरण किया गया। शिविर का शुभारंभ डीसी , इनके पिता , बीडीओ टुडू दिलीप , अंचलाधिकारी मनोज कुमार ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया ।एलिम्को के द्वारा आयोजित इस शिविर में 17 लाभुको को व्हीलचेयर , 12 बाथरूम कमोड व्हीलचेयर , 20 कमर बेल्ट , 40 घुटने का बैग , 44 बैसाखी , सात दिव्यांग बैग व 19 ट्राई साइकिल का वितरण किया गया। वही डीसी ने प्रखण्ड परिसर में एक पौधरोपण भी किया गया। डीसी ने सम्बोधित करते हुए कहा कि दिव्यांग जनो के लिए सरकार के द्वारा निशुल्क उपकरण उपलब्ध कराई जा रही रही है। सभी को इसका लाभ लेना चाहिए। इस अवसर पर एलिम्को के अविनाश सिन्हा आदि उपस्थित थे। सहायक उपकरण पाने पर दिव्यांगों के बीच काफी हर्ष देखी गई।

Leave a Comment

लाइव क्रिकेट स्कोर
// for sub category under jharkhand