Search

January 25, 2026 10:02 pm

किसानों को मिला कृषि विभाग का तोहफ़ा, मूंगफली बीज का वितरण संपन्न

दादपुर और नवीनगर पंचायत के सैकड़ों किसान लाभान्वित

पाकुड़ | कृषि विभाग द्वारा बिरसा फसल विस्तार योजना के तहत पाकुड़ प्रखंड के दादपुर पंचायत स्थित महादेवपुर सेजा गांव और नवीनगर पंचायत के पिपरजोरी गांव में किसानों के बीच मूंगफली का बीज वितरित किया गया। इस योजना का उद्देश्य किसानों को उच्च गुणवत्ता वाले बीज उपलब्ध कराकर कृषि उत्पादकता को बढ़ावा देना है। बीज वितरण कार्यक्रम के दौरान बड़ी संख्या में किसान उपस्थित रहे। मौके पर बीटीएम शमीम अंसारी, एटीएम सुदीप सेन, नीलम श्रीवास्तव, कृषक मित्र सहित स्थानीय जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति ने कार्यक्रम को सराहनीय और भरोसेमंद बनाया। कृषि विभाग के अधिकारियों ने किसानों को बीज के साथ-साथ आधुनिक खेती के तौर-तरीकों और तकनीकी जानकारी भी दी, जिससे वे अधिक उपज हासिल कर सकें। किसानों ने विभाग की इस पहल की सराहना करते हुए कहा कि ऐसे प्रयासों से ग्रामीण अर्थव्यवस्था को मजबूती मिलेगी।

Leave a Comment

लाइव क्रिकेट स्कोर