पाकुड़ | डायरिया जैसी जानलेवा बीमारी पर काबू पाने के लिए जिला प्रशासन ने ‘आईडीएफ स्टॉप डायरिया कैंपेन’ की शुरुआत कर दी है। बुधवार को उपायुक्त मनीष कुमार और डीआरसीएचओ डॉ. एस.के. झा ने मिलकर प्रचार-प्रसार रथ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।
यह अभियान 1 जुलाई से 14 अगस्त तक चलेगा। इस दौरान 5 वर्ष से कम उम्र के बच्चों को 2 ओआरएस पैकेट और 14 जिंक टैबलेट नि:शुल्क दिए जाएंगे।
जिले के आयुष्मान आरोग्य मंदिरों सहित सभी सरकारी स्वास्थ्य संस्थानों में ORS-जिंक कॉर्नर की स्थापना की जा रही है, ताकि ज़रूरतमंदों को समय पर इलाज मिले और संक्रमण पर लगाम लगे।
