Search

July 28, 2025 2:48 am

हूल दिवस पर मुख्यमंत्री की हत्या की थी साजिश – झामुमो

भोगनाडीह में हुए बवाल पर जेएमएम का भाजपा पर हमलाः

जिलाध्यक्ष ने बीजेपी पर लगाया साजिश का आरोप, फूंका पुतला।

पाकुड़: पाकुड़ में झारखंड मुक्ति मोर्चा ने साहिबगंज के भोगनाडीह में हुल दिवस पर हुए बवाल को लेकर भाजपा का पुतला दहन किया है। जेएमएम जिलाध्यक्ष एजाजुल इस्लाम ने झामुमो जिला कार्यालय में प्रेसवार्ता करने के बाद शहर में जोरदार प्रदर्शन किया। सैकड़ों कार्यकर्ता बिरसा चौक पहुंचे, जहां भाजपा का पुतला फूंका गया।विरोध प्रदर्शन के दौरान कार्यकर्ताओं ने ‘हुल दिवस के अपमान का बदला लेगा झारखंड’ के नारे लगाए। इस दौरान जेएमएम जिला अध्यक्ष एजाजुल इस्लाम ने भाजपा पर आरोप लगाते हुए कहा कि भाजपा ने मुख्यमंत्री की हत्या की साजिश रची. बताया कि मुख्यमंत्री इस दौरान अपने गुरु के इलाज के लिए दिल्ली में थे. कहा कि भाजपा कार्यकर्ताओं की गिरफ्तारी यह साबित करती है कि यह योजना पहले से थी. गांव-गांव में साड़ी बांटी जा रही थी और भोले-भाले आदिवासियों को भड़काया गया. वही मौके पर पहुंचे झामुमो केंद्रीय समिति सदस्य उपासना मरांडी ने चेतावनी दी कि अगर दोषियों पर जल्द कार्रवाई नहीं हुई तो जेएमएम राज्यव्यापी आंदोलन करेगी। उन्होंने कहा कि पार्टी अपने इतिहास और शहीदों के सम्मान से किसी भी स्थिति में समझौता नहीं करेगी।भोगनाडीह वह पावन स्थल है, जहां से सिद्धो-कान्हू ने अंग्रेजी शासन के खिलाफ विद्रोह शुरू किया था। उन्होंने प्रशासन से इस घटना की उच्च स्तरीय जांच की मांग की है।

Leave a Comment

लाइव क्रिकेट स्कोर
// for sub category under jharkhand