Search

July 29, 2025 12:52 pm

147 उर्वरक विक्रेताओं को मिला स्मार्ट POS मशीन का तोहफा, अब होगा बिक्री में स्मार्ट संचालन

पाकुड़। जिले के सभी उर्वरक विक्रेताओं को अब खाद बिक्री के लिए स्मार्ट तकनीक का साथ मिलेगा। बुधवार और गुरुवार को कृषि भवन के सभागार में आयोजित दो दिवसीय वितरण कार्यक्रम में कुल 147 विक्रेताओं को नए वर्जन की स्मार्ट POS मशीन सौंपी गई। इस मौके पर जिला कृषि पदाधिकारी मृत्युंजय कुमार ने बताया कि पुराने आउटडेटेड POS मशीनों को पूरी तरह वापस ले लिया गया है। नई मशीनें वाई-फाई और मोबाइल हॉटस्पॉट से संचालित होती हैं, जिससे उर्वरक वितरण और बिक्री की प्रक्रिया और अधिक स्मार्ट, तेज़ और पारदर्शी बन सकेगी।
उन्होंने कहा कि यह कदम सरकार की तकनीकी उन्नयन योजना के तहत उठाया गया है, जिससे किसानों को समय पर उर्वरक उपलब्ध कराना और डीलरों को कामकाज में सहूलियत देना सुनिश्चित किया जा सके। गुरुवार को वितरण कार्यक्रम के दूसरे दिन 71 विक्रेताओं को स्मार्ट POS मशीनें सौंपी गईं, जबकि पहले दिन 76 विक्रेताओं को मशीनें दी गई थीं। यह तकनीकी बदलाव जिले के उर्वरक वितरण प्रणाली को और अधिक डिजिटल और सुगम बना देगा।

Leave a Comment

लाइव क्रिकेट स्कोर
// for sub category under jharkhand