Search

January 25, 2026 8:10 pm

महिला कांग्रेस की कार्यकारिणी बैठक सम्पन्न — गांव-गांव तक संगठन को मजबूत करने की बनी रणनीति।

पाकुड़ जिला महिला कांग्रेस कमिटी की एक अहम कार्यकारिणी बैठक गुरुवार को सदर प्रखंड के नसीपुर पंचायत अंतर्गत काबिलपुर गांव में आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता जिला महिला कांग्रेस अध्यक्ष शहनाज बेगम ने की।
बैठक में हाल ही में संपन्न नेतृत्व सृजन कार्यशाला में मिले दिशा-निर्देशों के आलोक में संगठन को प्रखंड, पंचायत, वार्ड और बूथ स्तर तक मजबूत करने पर विशेष चर्चा की गई।

अध्यक्ष शहनाज बेगम ने कहा—

“महिला कांग्रेस संगठन को जमीनी स्तर तक सक्रिय करना हमारी प्राथमिकता है। कांग्रेस की विचारधारा और नीतियों को गांव-गांव और घर-घर तक पहुंचाना समय की मांग है। महिला शक्ति ही संगठन की रीढ़ है, और हमें हर स्तर पर संगठित होकर काम करना होगा।”
बैठक में विभिन्न पंचायतों की महिला कार्यकर्ताओं ने अपने क्षेत्रों की गतिविधियों की रिपोर्ट प्रस्तुत की और आगामी रणनीति पर चर्चा की। संगठन को मजबूती देने के लिए वार्ड और बूथ स्तर पर महिला टीमों के गठन का निर्णय लिया गया। बैठक में सजेदा बीबी, गोलबानो बेवा, पताना बीबी, मैना बीबी समेत कई महिला कार्यकर्ता मौजूद रहीं।
बैठक का समापन संगठनात्मक संकल्प, संवाद और धन्यवाद ज्ञापन के साथ हुआ।

Leave a Comment

लाइव क्रिकेट स्कोर