Search

January 25, 2026 8:10 pm

लड्डू बगान लूटकांड का पर्दाफाश: चार शातिर गिरफ्तार, हथियार-ज्वेलरी और कैश बरामद।

सतनाम सिंह

पाकुड़। नगर थाना क्षेत्र के लड्डू बगान में प्रभारी अंचल निरीक्षक शिवाशीष वात्सायन के घर 16 जून की रात हुई हथियारबंद लूटकांड का पुलिस ने सनसनीखेज खुलासा कर दिया है। पुलिस ने इस मामले में चार कुख्यात अपराधियों को गिरफ्तार कर उनके पास से भारी मात्रा में हथियार, जेवरात, कैश और मोबाइल बरामद किए हैं।

गिरफ्त में आए अपराधियों के पास से 3 देसी कट्टा, 8 एमएम की 3 जिंदा कारतूस, ₹51,220 नकद, सोने-चांदी के जेवरात और 4 मोबाइल जब्त किए गए।

गिरफ्त में आए अपराधियों में रिंकु रजवार, एमेली मरांडी, मंजारुल शेख और मनीलाल ठाकुर शामिल हैं। सभी के खिलाफ पहले से आपराधिक इतिहास रहा है। पुलिस अधीक्षक निधि द्विवेदी ने शुक्रवार को प्रेस वार्ता में यह जानकारी दी।

तकनीकी साक्ष्य और गुप्त सूचना ने खोला राज

एसपी ने बताया कि विशेष अनुसंधान दल ने तकनीकी निगरानी और गुप्त सूचना के आधार पर 3 जुलाई को छापेमारी कर इन चारों को अलग-अलग जगहों से धर दबोचा। गिरोह की गतिविधियां काफी सुनियोजित थीं और ये लंबे समय से अपराध को अंजाम दे रहे थे।

फरार अपराधियों की तलाश में जारी है दबिश

एसपी निधि द्विवेदी ने बताया कि फिलहाल अन्य फरार अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए सघन छापेमारी जारी है। सभी गिरफ्तार अपराधियों को न्यायिक हिरासत में भेजा गया है।

छापेमारी टीम में अधिकारी से लेकर आरक्षी तक का सराहनीय योगदान

छापेमारी दल में एसडीपीओ दयानन्द आजाद, नगर थाना प्रभारी प्रयाग दास, मुफस्सिल थाना प्रभारी संजीव कुमार झा, मालपहाड़ी ओपी प्रभारी अंशु उपाध्याय समेत कई थाना प्रभारियों, तकनीकी शाखा और सशस्त्र बलों के जवानों की प्रमुख भूमिका रही।

पुलिस की सख्त कार्रवाई और तकनीकी सहयोग से लूटकांड का सफल खुलासा हुआ है। अपराधियों को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा, निधि द्विवेदी, एसपी पाकुड़

img 20250704 wa00038737805199213102055

Leave a Comment

लाइव क्रिकेट स्कोर