Search

January 25, 2026 6:17 pm

समीक्षा बैठक में योजनाओ की ली गई विस्तृत जानकारी।

राहुल दास

हिरणपुर (पाकुड़): शुक्रवार को घाघरजानि स्थित प्रखण्ड कार्यालय सभागार में स्वच्छता सर्वेक्षण , मनरेगा , आवास सहित अन्य योजनाओ की गहन समीक्षा की गई। वही बीडीओ टुडू दिलीप ने स्वच्छता को लेकर उपस्थित कर्मियों को शपथ भी दिलाई गई।बैठक में स्वच्छता सर्वे कार्य को लेकर पंचायत सचिवों को एप डाउन लोड कराया गया। बीडीओ ने निर्देश देते हुए कहा कि सभी पंचायत सचिव स्वास्थ्य सर्वेक्षण में सक्रियता से भाग ले। मनरेगा अंतर्गत दीदीवाड़ी योजनाओ की स्वीकृति , मानव दिवस सृजन में महिलाओं की भागीदारी , व अनुसूचित जाति , अनुसूचित जनजाति की भागीदारी बढ़ाने का निर्देश दिया गया। उन्होंने कहा कि सभी बिरसा हरित ग्राम योजनाओ में गढ्ढा , ट्रेंच कटिंग आदि कार्य पांच दिनों में पूर्ण करना है। जिससे कि गढ्ढो में खाद भराई व पौधरोपण का कार्य एक सप्ताह बाद किया जा सके। अबुआ आवास , जनमन आवास व प्रधानमंत्री आवास योजनाओ की समीक्षा के दौरान पंचायत सचिवों को सख्त निर्देश दिया गया कि इसको लेकर लाभुको को जागरूक करें व निर्धारित अवधि में योजना कार्य को पूर्ण कराये। इस अवसर पर बीपीओ ट्विंकल चौधरी , सांख्यकी पदाधिकारी आदि मुख्य रूप से उपस्थित थे।

Leave a Comment

लाइव क्रिकेट स्कोर