Search

January 25, 2026 6:18 pm

मोहर्रम को लेकर पाकुड़ पुलिस ने किया मॉक ड्रिल

शांति भंग करने वालों पर होगी सख्त कार्रवाई: एसडीपीओ।

सतनाम सिंह

पाकुड़: मोहर्रम के दौरान शांति-व्यवस्था बनाए रखने को लेकर पाकुड़ पुलिस पूरी तरह चौकस है। इसी क्रम में शुक्रवार को शहर के अंबेडकर चौक पर मॉक ड्रिल कर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया गया। इस मॉक ड्रिल का नेतृत्व एसडीपीओ दयानंद आजाद ने किया।मौके पर उपस्थित एसडीपीओ दयानंद आजाद ने साफ शब्दों में कहा कि इस बार भी मोहर्रम शांतिपूर्ण तरीके से मनाया जाएगा। यदि कोई व्यक्ति माहौल बिगाड़ने की कोशिश करेगा, तो उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी और वह सीधे जेल भेजा जाएगा।एसडीपीओ ने बताया कि डीसी मनीष कुमार और एसपी निधि द्विवेदी के निर्देशानुसार पूरे जिले को पुलिस छावनी में तब्दील कर दिया गया है। मुख्य चौक-चौराहों और संवेदनशील इलाकों में पुलिस गश्ती लगातार जारी है।

सोशल मीडिया पर पुलिस की पैनी नजर

उन्होंने आम नागरिकों से अपील की कि सोशल मीडिया पर किसी भी प्रकार की अफवाह या आपत्तिजनक सामग्री साझा करने से पहले उसकी सत्यता की जांच जरूर कर लें। पुलिस की पहली नजर अब फेसबुक, व्हाट्सएप जैसे प्लेटफॉर्म्स पर है। अफवाह फैलाने वालों को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा।एसडीपीओ ने कहा कि अमन और भाईचारे का त्योहार मोहर्रम सभी समुदायों की सहभागिता से सौहार्दपूर्ण माहौल में संपन्न हो, इसके लिए प्रशासन पूरी तरह प्रतिबद्ध है।

img 20250704 wa00163005590736832303636

Leave a Comment

लाइव क्रिकेट स्कोर