अब्दुल अंसारी
पाकुड़िया प्रखंड कार्यालय परिसर में शुक्रवार को स्वच्छता को लेकर एक प्रेरणादायक पहल की गई। प्रखंड विकास पदाधिकारी (बीडीओ) सोमनाथ बनर्जी की अगुवाई में सभी प्रखंडकर्मी एवं अंचल कर्मियों ने स्वच्छता की शपथ ली। इस अवसर पर बीडीओ ने कर्मियों को संबोधित करते हुए कहा कि स्वच्छता सिर्फ एक सरकारी अभियान नहीं, बल्कि यह राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के स्वच्छ भारत के सपने को साकार करने की दिशा में एक जन-आंदोलन है। शपथ के दौरान कर्मियों ने अपने घर, गांव, पंचायत, विद्यालय, आंगनबाड़ी केंद्र, स्वास्थ्य केंद्र, पंचायत भवन सहित सभी सार्वजनिक स्थलों को स्वच्छ एवं व्यवस्थित बनाए रखने का संकल्प लिया। बीडीओ ने कहा कि हर व्यक्ति को स्वच्छता में भागीदारी निभानी चाहिए, तभी स्वच्छ भारत का सपना पूरा होगा।
Related Posts
Also Read: E-paper 13-12-2025






