Search

January 25, 2026 4:26 pm

जनजातीय सशक्तिकरण हेतु लाभ संतृप्ति शिविर आयोजित।

सरकारी योजनाओं का लाभ पाने उमड़े ग्रामीण, बीडीओ ने किया शुभारंभ।

Also Read: E-paper 16-12-2025

अब्दुल अंसारी

पाकुड़िया (पाकुड़)। प्रखंड अंतर्गत बनियापसार और राजपोखर पंचायत भवन परिसर में शुक्रवार को पीएम-जनमन एवं धरती आबा जनजातीय ग्राम उत्कर्ष अभियान के तहत लाभ संतृप्ति शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर का उद्देश्य जनजातीय समुदाय को मुख्यधारा की सरकारी योजनाओं से जोड़कर उन्हें आत्मनिर्भर बनाना था। शिविर का शुभारंभ प्रखंड विकास पदाधिकारी सोमनाथ बनर्जी, पंचायत की मुखिया, वार्ड सदस्य एवं अन्य जनप्रतिनिधियों द्वारा संयुक्त रूप से द्वीप प्रज्वलित कर किया गया। शिविर में ग्रामीणों की भारी भागीदारी देखी गई। दोनों पंचायतों में लगे शिविर में ग्रामीणों को आधार कार्ड अपडेट, ई-केवाईसी, आयुष्मान भारत कार्ड, जाति और आय प्रमाण पत्र, राशन कार्ड, किसान क्रेडिट कार्ड, पीएम-किसान योजना, जनधन योजना, प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना, प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना, पेंशन योजनाएं, मनरेगा एवं आईसीडीएस समेत कई योजनाओं का लाभ प्रदान किया गया। इस अवसर पर बीपीआरओ त्रिदीप शील, सहायक अभियंता रोहित गुप्ता, पंचायत सचिव समेत पंचायत की मुखिया सालोनी बैसरा, ललिता टुडु, वार्ड सदस्य, जनवितरण प्रणाली के दुकानदार, आंगनबाड़ी सेविकाएं, लाभुक और बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित रहे।
बीडीओ श्री बनर्जी ने कहा कि “जनजातीय समुदायों को सरकारी योजनाओं से जोड़ना सरकार की प्राथमिकता है और ऐसे शिविर इस दिशा में मील का पत्थर हैं।

Leave a Comment

लाइव क्रिकेट स्कोर