Search

January 26, 2026 3:09 am

स्वास्थ्य विभाग का मेडिकल कैंप, कई बीमारियों के मरीजों को मिला इलाज और दवा।

अब्दुल अंसारी

पाकुड़िया (पाकुड़)। प्रखंड अंतर्गत लागड़ूम मध्य विद्यालय परिसर में शुक्रवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, पाकुड़िया के सौजन्य से एक दिवसीय मेडिकल कैंप का आयोजन किया गया। कैंप का मुख्य उद्देश्य हाल में चिन्हित मरीजों को समुचित इलाज और दवा उपलब्ध कराना था। इस संबंध में मौजूद चिकित्सक डॉ. मंजर आलम ने बताया कि हाल ही में स्वास्थ्य विभाग द्वारा प्रखंड के विभिन्न गांवों में एकीकृत सक्रिय मामला समन्वित खोज अभियान चलाया गया था। इस दौरान जिन मरीजों में कालाजार, फाइलेरिया, मलेरिया, लेप्रोसी, हाइड्रोसिल समेत अन्य बीमारियों के लक्षण पाए गए थे, उन्हें इस कैंप में बुलाकर इलाज व निशुल्क दवाएं दी गईं। कैंप में दर्जनों मरीजों की स्वास्थ्य जांच की गई और उन्हें उचित परामर्श भी दिया गया। मौके पर बीपीएम प्रभात दास, सीएचओ सुषमा कुमारी, मिशन शेख, केटीएस संजय मुर्मू समेत अन्य स्वास्थ्यकर्मी भी मौजूद रहे। कैंप को लेकर ग्रामीणों में काफी उत्साह देखा गया और लोग बड़ी संख्या में स्वास्थ्य लाभ लेने पहुंचे। ग्रामीणों ने स्वास्थ्य विभाग के इस पहल की सराहना करते हुए कहा कि इस तरह के कैंप से गांव-गांव में स्वास्थ्य जागरूकता बढ़ेगी और कई गंभीर बीमारियों से समय रहते बचाव हो सकेगा।

img 20250704 wa00216311809983354945726

Leave a Comment

लाइव क्रिकेट स्कोर