Search

January 25, 2026 4:29 pm

अवैध लकड़ी तस्करी का भंडाफोड़, वाहन जब्त, चालक हिरासत में

राहुल दास

हिरणपुर (पाकुड़): डांगापाड़ा चौक निकट वन कर्मियों ने शनिवार को लकड़ी लदे एक ऑटो को पकड़ा। जिसमे 15 पीस चिरान किये हुए महुआ की लकड़ी पाया गया। वाहन में लोडकर लकड़ियों को डांगापाड़ा के रास्ते अन्यत्र ले जाया जा रहा था कि फोरेस्टर बबलू देहरी सहित अन्य वन कर्मियों ने पकड़ा। चालक श्याम साहा ने बताया कि यह लकड़ी शहरग्राम निवासी रंजीत साहा का है। जो दूसरे गांव से लाकर शहरग्राम ले जाया जा रहा था। इस सम्बंध में फोरेस्टर ने बताया कि लकड़ी अवैध रूप से ले जाया जा रहा था , जिसे जब्त किया गया है। वही चालक को भी हिरासत में लिया गया है। आवश्यक कार्रवाई की जा रही है। लकड़ियों की अवैध तस्करी किसी भी हालात में चलने नही दी जाएगी। बहरहाल लकड़ियों की अवैध कारोबार बदस्तूर जारी है। वही जंगलो की भी कटाई की जा रही है। इस प्रति विभाग को सख्त रुख अपनाना आवश्यक है।

Leave a Comment

लाइव क्रिकेट स्कोर