अब्दुल अंसारी
पाकुड़िया प्रखंड के फुलझींझरी एवं गणपुरा पंचायत भवन परिसर में शनिवार को प्रधानमंत्री जन-मन योजना और धरती आबा जनजातीय ग्राम उत्कर्ष अभियान के तहत एक दिवसीय लाभ-संतृप्ति शिविर का आयोजन किया गया। शिविर का उद्घाटन बीपीओ जगदीश पंडित, पंचायत के मुखिया अरविंद टुडू व शुशीला मरांडी सहित वार्ड सदस्यों द्वारा द्वीप प्रज्वलन कर किया गया। इस शिविर का मुख्य उद्देश्य पंचायत के ग्रामीणों, विशेषकर जनजातीय समुदायों तक केंद्र व राज्य सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ पहुंचाना था। शिविर में आधार कार्ड सुधार/निर्माण, ई-केवाईसी, आयुष्मान भारत कार्ड, जाति व आय प्रमाण पत्र, राशन कार्ड, किसान क्रेडिट कार्ड, प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि, जनधन योजना, प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा एवं सुरक्षा बीमा योजना, वृद्धावस्था पेंशन, मनरेगा, आईसीडीएस जैसी कई महत्वपूर्ण योजनाओं का लाभ ऑन-द-स्पॉट उपलब्ध कराया गया।
शिविर में बड़ी संख्या में ग्रामीणों ने हिस्सा लिया और लाभ प्राप्त किया। इस अवसर पर सहायक अभियंता रोहित गुप्ता, पंचायत सचिव, रोजगार सेवक आरनेष्ट हेम्ब्रम, आंगनबाड़ी सेविकाएं, डीलर सहित कई स्थानीय जनप्रतिनिधि और अधिकारी उपस्थित रहे।