पाकुड़ | भगवान जगन्नाथ की रथ यात्रा के पावन अवसर पर जहाँ आस्था का जनसैलाब उमड़ा, वहीं शनिवार को एक मासूम बच्ची अपने परिवार से बिछड़ गई। लेकिन शुक्र है कि नगर थाना की सतर्कता से बच्ची को सुरक्षित खोज लिया गया और वह अपने परिजनों से मिल सकी। किस्मत कदमसार निवासी उज्ज्वल मंडल की 10 वर्षीय बेटी रिम्मी मंडल, जो कि स्थानीय विद्यालय में कक्षा पाँच की छात्रा है, रथ यात्रा के दौरान भारी भीड़ में अपनी मां, बाप, भाई, बहन और बुआ से अलग हो गई थी। कुछ पल के लिए वह घबरा गई, लेकिन स्थानीय लोगों की मदद से उसे नगर थाना पहुंचाया गया। नगर थाना पुलिस ने तुरंत बच्ची की पहचान कराई और उसके बताए नाम-पते के आधार पर परिजनों की तलाश शुरू की। इधर, रथ यात्रा के समापन के बाद जब उज्ज्वल मंडल नगर थाना पहुंचे और बच्ची के गुम होने की जानकारी देने लगे, तो देखा कि रिम्मी थाने में ही सुरक्षित बैठी है। थाना प्रभारी ने बच्ची को सकुशल माता-पिता को सौंपते हुए परिजनों को यह हिदायत दी कि ऐसे बड़े आयोजनों में बच्चों पर विशेष ध्यान दें, ताकि कोई अनहोनी न हो।
