Search

July 7, 2025 3:51 pm

मोहर्रम को लेकर पुलिस सतर्क, फ्लैग मार्च निकाल कर शांति की अपील।

शांति, सौहार्द और सुरक्षा का संदेश लेकर सड़कों पर उतरी पुलिस

अब्दुल अंसारी

पाकुड़िया (पाकुड़)। मोहर्रम पर्व को शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने के उद्देश्य से पुलिस अधीक्षक पाकुड़ के निर्देश पर शनिवार को पाकुड़िया थाना क्षेत्र में व्यापक सुरक्षा प्रबंध किए गए। थाना प्रभारी मनोज महतो के नेतृत्व में पुलिस बल ने पाकुड़िया थाना परिसर से फ्लैग मार्च की शुरुआत की, जो पाकुड़िया बाजार, मोंगलाबांध, लाकड़ापहाड़ी, राजपोखर सहित कई संवेदनशील इलाकों से होते हुए संपन्न हुआ।
फ्लैग मार्च के दौरान पुलिसकर्मियों ने चौक-चौराहों, गलियों और ग्रामीण क्षेत्रों में जाकर लोगों से भाईचारा बनाए रखने की अपील की। साथ ही अफवाहों पर ध्यान न देने और किसी भी प्रकार की संदिग्ध गतिविधियों की सूचना तुरंत पुलिस को देने का आग्रह किया गया।
थाना प्रभारी ने स्पष्ट शब्दों में कहा कि कानून व्यवस्था से कोई समझौता नहीं किया जाएगा और किसी भी तरह की गड़बड़ी करने वालों पर सख्त कार्रवाई होगी। फ्लैग मार्च में एसआई मजिस्टर साह, एएसआई पप्पू चौधरी, महादेव चौधरी, नील नाथ सिंह समेत दर्जनों पुलिसकर्मी, महिला और पुरुष होमगार्ड के जवान शामिल थे।

Leave a Comment

लाइव क्रिकेट स्कोर