Search

July 7, 2025 2:09 pm

इंसानियत फाउंडेशन का जज़्बा: तमन्ना को मिला जीवनदायिनी रक्त।

बजरंग पंडित

पाकुड़। इंसानियत की मिसाल फिर कायम हुई—इस बार इंसानियत फाउंडेशन के समर्पित सदस्यों ने एक मासूम की जिंदगी बचाने के लिए हाथ बढ़ाया। थैलेसीमिया से पीड़ित 6 वर्षीय तमन्ना यास्मीन को ए पॉजिटिव रक्त की जरूरत थी, और संस्था के महताब आलम ने न सिर्फ तत्परता से रक्तदान किया, बल्कि मो. आलम ने भविष्य को ध्यान में रखते हुए ए पॉजिटिव ब्लड का स्टॉक भी सुरक्षित कर दिया। तमन्ना के पिता अलाउद्दीन ने भावुक होते हुए कहा, इंसानियत फाउंडेशन मेरे लिए फरिश्ते से कम नहीं। हर बार जब मेरी बेटी को खून की जरूरत पड़ी, संस्था ने मदद की। इस नेक काम का श्रेय संस्था के सचिव बानिज़ शेख और अध्यक्ष सद्दाम हुसैन को जाता है, जिनके नेतृत्व में वर्षों से जरूरतमंदों तक समय पर मदद पहुंचाई जा रही है—चाहे वो रक्तदान हो, वस्त्रदान या राशन वितरण।

Leave a Comment

लाइव क्रिकेट स्कोर