Search

July 7, 2025 12:58 pm

डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी की जयंती पर भाजपाइयों ने किया विचारों का स्मरण, बोले नेता — “370 हटाकर मोदी ने पूरा किया उनका सपना”

पाकुड़ | देश के प्रथम उद्योग मंत्री, भारतीय जनसंघ के संस्थापक एवं प्रखर राष्ट्रवादी विचारक डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी की जयंती पर रविवार को भारतीय जनता पार्टी ने अपर्णा मार्केट कॉम्प्लेक्स में एक विचार संगोष्ठी का आयोजन किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता भाजपा जिलाध्यक्ष अमृत पांडेय ने की, जबकि मुख्य अतिथि के रूप में प्रदेश मंत्री सरोज सिंह व दुर्गा मरांडी शामिल हुए। कार्यक्रम की शुरुआत टीन बंगला मार्केट कॉम्प्लेक्स में डॉ. मुखर्जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण और श्रद्धांजलि के साथ हुई। इसके बाद संगोष्ठी में वक्ताओं ने उनके विचारों और बलिदान को याद किया।

“राष्ट्रहित सर्वोपरि था डॉ. मुखर्जी के लिए”

प्रदेश मंत्री सरोज सिंह ने कहा कि डॉ. मुखर्जी सिर्फ विचारक नहीं, बल्कि एक कर्मयोगी थे। उन्होंने भारत की एकता व अखंडता के लिए अपना सर्वस्व न्योछावर कर दिया। उन्होंने कहा, “डॉ. मुखर्जी का जीवन हम सबके लिए प्रेरणा है कि राष्ट्रहित को सर्वोपरि रखें।”

“370 हटाना उनका सपना था”

प्रदेश मंत्री दुर्गा मरांडी ने कहा कि भारतीय जनसंघ के गठन से लेकर कश्मीर के विशेष दर्जे के खिलाफ उनका संघर्ष ऐतिहासिक रहा। “वे सांस्कृतिक एकता के प्रतीक थे और नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में 2019 में धारा 370 की समाप्ति से उनका सपना साकार हुआ,” उन्होंने कहा।

“एक विधान, एक निशान का सपना अब साकार”

जिलाध्यक्ष अमृत पांडेय ने कहा कि डॉ. मुखर्जी ‘एक विधान, एक प्रधान और एक निशान’ के पक्षधर थे और आज उनके सिद्धांतों पर चलते हुए भाजपा देश को सशक्त बना रही है। उन्होंने शिक्षा और औद्योगीकरण के क्षेत्र में भी क्रांतिकारी सुधारों की नींव रखी थी। कार्यकर्ताओं ने दिखाई एकजुटता कार्यक्रम का संचालन जिला महामंत्री रूपेश भगत ने किया। इस अवसर पर बड़ी संख्या में पार्टी पदाधिकारी, महिला मोर्चा, युवा मोर्चा, अल्पसंख्यक मोर्चा सहित विभिन्न प्रकोष्ठों के कार्यकर्ता उपस्थित रहे। प्रमुख रूप से अनिता मुर्मू, सुशांत घोष, अनुग्रहित प्रसाद साह, विवेकानंद तिवारी, विजय भगत, शबरी पाल, मो. राजा, रतन भगत, अजित रविदास, पार्वती देवी, संजीव साह, प्राची चौधरी, सादेकुल आलम समेत दर्जनों नेताओं व कार्यकर्ताओं की सहभागिता रही।

Leave a Comment

लाइव क्रिकेट स्कोर