Search

July 7, 2025 12:11 pm

खबर का असर: बीडीओ और सीओ की संयुक्त छापेमारी, खाद दुकानदारों को चेतावनी—निर्धारित मूल्य से अधिक पर बिक्री पर होगी सख्त कार्रवाई।

रिपोर्ट: राहुल दास।

GD News Live में प्रकाशित खबर “ऊंचे दामों पर बेची जा रही है रासायनिक खाद” का असर अब ज़मीन पर दिखने लगा है। खबर के प्रकाशन के ठीक अगले दिन, रविवार को हिरणपुर प्रखंड विकास पदाधिकारी दिलीप टुडू और अंचलाधिकारी मनोज कुमार ने संयुक्त रूप से हिरणपुर बाजार और रानीपुर क्षेत्र के खाद दुकानों पर औचक छापेमारी की। जांच के दौरान पांच लाइसेंस प्राप्त दुकानों की गहनता से पड़ताल की गई। खाद की स्टॉक स्थिति, दस्तावेज़, ई-पॉस मशीन की कार्यप्रणाली और किसानों को दी जाने वाली पर्चियों की बारीकी से जांच की गई। अधिकारियों ने पाया कि कुछ दुकानदार किसानों से निर्धारित दर से अधिक मूल्य वसूल रहे थे और ई-पॉस मशीन से न अंगूठा लिया जा रहा था, न पर्ची ही दी जा रही थी। बीच बाजार में ही अधिकारियों ने दुकानदारों को सख्त निर्देश देते हुए चेताया कि यदि भविष्य में भी निर्धारित मूल्य से अधिक पर खाद की बिक्री की गई तो कड़ी कार्रवाई तय है। उन्होंने यह भी कहा कि सभी दुकानदार झारखंड की अधिकृत खाद ही बेचें, बंगाल से आई खाद की बिक्री पूरी तरह प्रतिबंधित रहेगी। अधिकारियों ने स्पष्ट कहा कि खाद बिक्री में पारदर्शिता जरूरी है। हर किसान से ई-पॉस मशीन पर अंगूठा लगवाया जाए और पर्ची देना अनिवार्य हो। किसी भी स्थिति में अनियमितता पाई गई तो लाइसेंस रद्द करने से भी पीछे नहीं हटेंगे।
इस प्रशासनिक कार्रवाई से खाद दुकानदारों में हड़कंप मच गया है।

Leave a Comment

लाइव क्रिकेट स्कोर