Search

July 7, 2025 12:18 pm

25 लाख की ठगी कर फरार महिला के घर चिपकाया गया इस्तेहार।

पुलिस ने कहा, जल्द होगी गिरफ्तारी

राहुल दास

हिरणपुर (पाकुड़): महिलाओ से लाखों की राशि ठगी मामले के आरोपी शहनाज खातून के जबरदहा स्थित घर मे पुलिस ने रविवार को इस्तेहार चिपकाया। 2.2 .2023 में गांव के 50 महिलाओ ने थाना में मामला दर्ज कर आरोप लगाया था कि आरोपी ने माइक्रोफाइनेंस कम्पनी से ऋण दिलाने के नाम पर आवश्यक कागजात लिया था। जिसमे हम सभी को करीब 25 लाख की ऋण स्वीकृत भी हुआ था। ऋण राशि मिलने पर आरोपी ने सभी अपने पास रख लिया व कहा कि एक वर्ष बाद दोगुनी राशि वापस कर देंगे । इसके साथ ही सभी का पास बुक भी अपने पास रख लिया। जब राशि वापसी की मांग करने पर घर छोड़कर परिवार सहित भाग निकला। जो अभी तक फरार चल रहा है। इसको लेकर थाना के एएसआई सुकल मरांडी ने बताया कि आरोपी वर्षो से फरार चल रहा है। इसको लेकर इस्तेहार चिपकाया गया है। थाना प्रभारी रंजन कुमार सिंह ने बताया कि आरोपी को जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

Leave a Comment

लाइव क्रिकेट स्कोर