ट्रेन में चढ़ते वक्त फिसला कदम, 55 वर्षीय यात्री की दर्दनाक मौत
पाकुड़: शनिवार की शाम पाकुड़ रेलवे स्टेशन पर एक दर्दनाक हादसे में 55 वर्षीय यात्री की मौत हो गई। जानकारी के अनुसार, रामपुरहाट-साहिबगंज पैसेंजर ट्रेन में चढ़ने के क्रम में व्यक्ति का पैर फिसल गया, जिससे वह ट्रेन की चपेट में आ गया और मौके पर ही उसकी मृत्यु हो गई। घटना प्लेटफार्म संख्या-1 पर शाम 7:36 बजे घटी, ठीक टीटीई रूम के सामने। रेल पुलिस के अनुसार, मृतक की पहचान मोबाइल फोन के आधार पर नीलकमल निराला (उम्र 55 वर्ष), निवासी सोमनाथपुर थाना, जिला भागलपुर (बिहार) के रूप में हुई है।
घटना के बाद रेलवे सुरक्षा बल और जीआरपी की टीम मौके पर पहुंची। रेल पीपी, पाकुड़ के अवर निरीक्षक हरिशचंद्र लोहरा ने शव को कब्जे में लेकर कानूनी प्रक्रिया शुरू कर दी है।