Search

July 27, 2025 4:28 pm

मुहर्रम के अवसर पर निकाली गई ताजिया जुलूस

युवकों ने अखाड़ा में किया तलवार व लाठी का करतब।

राहुल दास

हिरणपुर (पाकुड़): मुहर्रम पर्व के अवसर पर सोमवार को ताजिया जुलूस निकाली गई। वही तोड़ाई मुख्य पथ में आयोजित अखाड़ा में युवकों ने तलवार व लाठी का करतब दिखाया। बाबूपुर , विपतपुर व खजुरडांगा गांव से गाजे बाजे के साथ अलग अलग ताजिया जुलूस निकाली गई। सभी जुलूस में शामिल लोग ताजिया के साथ तोड़ाई में एक जगह शामिल हुए। जहां सभी ताजिया जुलूस में शामिल युवाओ ने मनमोहक करतब दिखाया। परम्परा अनुरूप ईरान में इमाम हुसैन इस्लाम को लेकर यहूदियों से लड़ाई लड़ रहे थे। जो इस्लाम व इंसानियत को जिंदा रखने के लिए सच्चाई व ईमान का रास्ता अपनाकर स्वंय बलिदान हो गए। इसकी गम में दो दिनों का रोजा रखने का भी परम्परा है।गम के इस माहौल में लोग वर्षो से उत्सव मनाते आ रहे है। उधर इस ताजिया जुलूस को लेकर अंचलाधिवारी मनोज कुमार व थाना प्रभारी रंजन कुमार सिंह के नेतृत्व में काफी संख्या में पुलिस पदाधिकारी व जवान मुस्तैदी से तैनात थे। जो शांति व्यवस्था को लेकर लगे हुए थे। अखाड़ा को लेकर सड़क में काफी देर तक जाम की स्थिति बन गई , पर पुलिस ने सक्रियता से सभी वाहनों को अलग रास्ते से निकाला ।इस अवसर पर अंचल निरीक्षक विकास कुमार बास्की , बीपीओ किशन भगत , एएसआई दिलीप मंडल , गोविंद साहा , साधन कर्मकार आदि उपस्थित थे।

Leave a Comment

लाइव क्रिकेट स्कोर