Search

January 25, 2026 10:28 am

जनजातीय ग्रामीणों को मिला योजनाओं का लाभ, शिविर में उमड़ा जनसैलाब।

प्रशांत मंडल

Also Read: E-paper 06-12-2025

लिट्टीपाड़ा ( पाकुड़ ) प्रखंड के बांडू पंचायत भवन में सोमवार को पीएम-जनमन धरती आबा जनजातीय ग्राम उत्कर्ष अभियान के तहत लाभ संतृप्ति शिविर का आयोजन हुआ। शिविर का उद्घाटन पंचायत के मुखिया संतोषीला मरांडी, पंचायत समिति के सदस्य मागा राम पहाड़िया, उप मुखिया अर्जुन मरांडी, प्रभारी प्रखंड कल्याण सह कृषि पदाधिकारी के. सी. दास ने द्वीप प्रज्ज्वलित कर किया।शिविर में ग्राम डहरलंगी, माहुलबोना, बांडू एवं जिरली के ग्रामीणों को आधार, ई-केवाईसी, आयुष्मान भारत कार्ड, जाति, आय, निवास प्रमाण-पत्र, राशन कार्ड,किसान क्रेडिट कार्ड, पीएम किसान, जनधन, बीमा योजनाएं, विधवा, बृद्धा पेंशन, मनरेगा व आइसीडीएस जैसी सरकारी योजनाओं का लाभ दिया गया। मौके पर समाज सेवी प्रेम लाल हांसदा,पंचायत सचिव जाफरान अंसारी,प्रवाह संस्था के फिल्ड कोर्डिनेटर मोनू कुमार सिंह, कोच बैदा पहाड़िया, सुरजा पहाड़िया,वार्ड सदस्य, डीलर व आंगनबाड़ी सेविकाएं सहित बड़ी संख्या में लाभुक व ग्रामीण उपस्थित रहे।

Leave a Comment

लाइव क्रिकेट स्कोर