Search

July 27, 2025 5:26 pm

दिव्यांग और बुजुर्गों को मिला सहारा, बांटे गए सहायक उपकरण।

एस कुमार

महेशपुर प्रखंड परिसर में सोमवार को दिव्यांगजन और वरिष्ठ नागरिकों के लिए सहायक उपकरण वितरण शिविर का आयोजन किया गया। यह शिविर भारत सरकार की एडिप योजना और राष्ट्रीय वयोश्री योजना के तहत लगाया गया, जिसमें सैकड़ों लाभुकों को ट्राई साइकिल, व्हीलचेयर, वैसाखी समेत अन्य उपकरण नि:शुल्क प्रदान किए गए। शिविर का शुभारंभ उप प्रमुख नसीमा खातून, बीडीओ सिद्धार्थ शंकर यादव और झामुमो प्रखंड अध्यक्ष अब्दुल वदूद ने दीप प्रज्वलित कर किया। मौके पर खेल पदाधिकारी राहुल कुमार, बीपीआरओ प्रसेनजीत मंडल और महिला पर्यवेक्षिका तृप्ति भंडारी भी मौजूद रहे। बीडीओ सिद्धार्थ शंकर यादव ने बताया कि लाभुकों की सूची पहले ही जांच कर तैयार कर ली गई थी, जिसके आधार पर केंद्र सरकार द्वारा उपकरण भेजे गए थे। सोमवार को शिविर के माध्यम से इन उपकरणों का वितरण किया गया। उपकरण मिलने से दिव्यांगों और बुजुर्गों को बड़ी राहत मिली है। आयोजन में बड़ी संख्या में लाभुक पहुंचे और व्यवस्था शांतिपूर्ण रही।

Leave a Comment

लाइव क्रिकेट स्कोर